“कुक्षी में एमबीबीएस छात्र का शव मिला: हत्या की आशंका, सिर पर गहरे चोट के निशान”
कुक्षी में एक 23 वर्षीय एमबीबीएस छात्र का शव मिलने के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, मृतक के सिर पर गहरे चोट के निशान मिले हैं।

कुक्षी; कुक्षी में सोमवार सुबह एक 23 वर्षीय युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान सचिन मंडलोई के रूप में हुई है, जो कजाकिस्तान यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस का तीसरा वर्ष का छात्र था। वह दीपावली के अवसर पर घर आया हुआ था। परिजनों ने बताया कि सचिन सोमवार शाम 7:30 बजे सुतार मोहल्ले से सामान लेने के लिए घर से बाहर गया था। रात 8:30 बजे जब परिजनों ने उसे फोन किया, तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन उठाया और बताया कि सचिन का फोन अंबेडकर चौराहे के पास बज रहा था और वह वहीं मिला है।
रात भर घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। बाद में सचिन के मोबाइल पर फिर कॉल करने पर एक अज्ञात व्यक्ति ने बताया कि फोन सड़क पर पड़ा मिला था। पुलिस को बुधवार सुबह युवक का शव मिला और जांच शुरू कर दी गई। पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन भी अपने कब्जे में ले लिया है।
थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि सचिन का पोस्टमॉर्टम तीन डॉक्टरों के पैनल से कराया जाएगा और शव का एक्सरे भी किया जाएगा। फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है। पुलिस को उम्मीद है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस ने मोहन सिरवी से भी पूछताछ शुरू कर दी है, जिसे सचिन का मोबाइल मिला था।
मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सचिन के भाई रोहित मंडलोई ने बताया कि जिस व्यक्ति को रविवार रात सचिन का मोबाइल मिला था, उस समय शव वहां नहीं था। सोमवार सुबह उसी स्थान पर सचिन का शव पाया गया, जिससे हत्या की आशंका और मजबूत हो गई है। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच करने का आश्वासन दिया है और युवक के मोबाइल की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है।



