बड़वानी विधायक मंडलोई ने सदन में उठाया कपास खरीदी में अनियमितताओं का मुद्दा

बड़वानी। जिले के विधायक राजन मंडलोई ने विधानसभा में किसानों की समस्याओं को गंभीरता से उठाते हुए कपास खरीदी में हो रही अनियमितताओं पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने सदन में कहा कि मंडियों में कपास की खुलेआम लूट को रोकने की आवश्यकता है, जहां सूखे कपास में भी 12 प्रतिशत नमी दर्शाकर किसानों को प्रति क्विंटल 200 से 400 रुपये तक का नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
विधायक मंडलोई ने आरोप लगाया कि मोइश्चर मीटर में धांधली के साथ-साथ बिचौलियों और आढ़तियों की मिलीभगत से पंजीयन और स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया किसानों के लिए अत्यंत जटिल बना दी गई है। इससे किसानों को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने सदन में सरकार से मांग की कि इन सभी मुद्दों की तुरंत जांच करवाई जाए और दोषी तत्वों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि किसानों के हितों की रक्षा हो सके।



