बड़वानी: पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नत
उत्कृष्ट कार्य, अनुशासित नेतृत्व और कर्तव्यनिष्ठ सेवाओं के लिए मिली जिम्मेदारी

बड़वानी। वर्तमान में बड़वानी पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत जगदीश डावर को उनके उत्कृष्ट कार्य, अनुशासित नेतृत्व एवं कर्तव्यनिष्ठ सेवाओं को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नत किया गया है। उनकी इस पदोन्नति पर पुलिस विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हर्ष का वातावरण देखा गया।
कार्यकाल में उल्लेखनीय उपलब्धियां
जगदीश डावर के कार्यकाल के दौरान जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने, अपराध नियंत्रण, महिला एवं बाल सुरक्षा, जनसुनवाई तथा पुलिस-जन संवाद को मजबूत करने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किए गए। उनके नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा विभिन्न संवेदनशील मामलों में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई कर आमजन का विश्वास अर्जित किया गया।
विभाग को मिलेगा अनुभव का लाभ
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नति से पुलिस विभाग को उनके अनुभव एवं कुशल मार्गदर्शन का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर यह विश्वास भी व्यक्त किया गया कि वे भविष्य में भी पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बड़वानी धीरज बब्बर, एसडीओपी बड़वानी दिनेश सिंह चौहान, रक्षित निरीक्षक चेतन बघेल, थाना प्रभारी कोतवाली बड़वानी निरीक्षक दिनेश सिंह कुशवाह, यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद बघेल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय का समस्त स्टाफ एवं बड़वानी पुलिस के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों ने जगदीश डावर को पुष्पगुच्छ व माला पहनाकर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं।




