खरगोन-बड़वानीमुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा में ऑपरेशन प्रहार की बड़ी कार्रवाई, गुजरात-महाराष्ट्र के दो तस्कर गिरफ्तार, 279 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब सहित पिकअप जब्त

पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर के निर्देशन में चल रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत सेंधवा शहर पुलिस को मिली सफलता, दो राज्यों से जुड़े शराब तस्करों पर गिरी कार्रवाई की गाज।

बड़वानी जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत सेंधवा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुजरात और महाराष्ट्र के दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से करीब 279 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब और एक पिकअप वाहन जब्त किया।

बड़वानी जिले में पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर के नेतृत्व में अवैध शराब और हथियार तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत सेंधवा शहर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन की टीम ने मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी कर कार्रवाई की, जिसमें दो अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया।


नाकाबंदी में पिकअप से पकड़ी गई 279 लीटर शराब

सूचना के अनुसार, पुलिस टीम ने वरला रोड, वसुतीर्थ कॉलोनी सेंधवा क्षेत्र में नाकाबंदी कर महाराष्ट्र नंबर की एक सफेद पिकअप वाहन क्रमांक MH18TL6014 को रोका। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें अंग्रेजी शराब की 26 पेटियां बरामद की गईं। इनमें किंगफिशर बियर, मैकडॉवेल, व्ब ब्लू और इंपीरियल ब्लू ब्रांड की कुल 279.36 लीटर शराब मिली, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1,80,672 बताई गई है। साथ ही वाहन की कीमत करीब ₹5 लाख आंकी गई।


गुजरात और महाराष्ट्र के दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने वाहन चालक अजय पिता ठाकुर गामित, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम तरसाडी, थाना सोनगढ़, जिला तापी (गुजरात) और क्लीनर हितेश पिता मोहन पाटील, उम्र 21 वर्ष, निवासी अड़गांव, थाना चौपड़ा ग्रामीण, जिला जलगांव (महाराष्ट्र) को मौके पर ही गिरफ्तार किया। दोनों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि आरोपियों से अवैध शराब की खरीद-फरोख्त से जुड़ी जानकारी और सप्लाई नेटवर्क के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर और एसडीओपी सेंधवा अजय वाघमारे के मार्गदर्शन में की गई।


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!