एसआईआर को लेकर भाजपा की जिला वर्चुअल बैठक सम्पन्न

बड़वानी:- भारतीय जनता पार्टी की जिला वर्चुअल बैठक जिला अध्यक्ष अजय यादव की अध्यक्षता में बुधवार को सम्पन्न हुई।
जिला मीडिया प्रभारी सुनील भावसार ने बताया कि उक्त वर्चुअल बैठक प्रदेश भर में चल रहे एसआईआर “विशेष गहन पुनरीक्षण” को लेकर आयोजित की जिसमे सभी जिला पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए गए।
यह देश सेवा का कार्य – अजय यादव
जिला बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अजय यादव ने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग द्वारा एसआईआर के माध्यम से मतदाता सूची के शुद्धिकरण का कार्य किया जा रहा है, जिसमे दोहराए नामो को हटाने व मृत लोगो के नाम मिटाने का कार्य हो रहा है। जिले की चारो विधानसभाओ में बूथ स्तर पर बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) घर-घर जाकर एसआईआर फार्म को वितरित करना शुरू कर चुके है। अतः हम सभी को बीएलओ के साथ मिलकर इस प्रक्रिया में अपनी हिस्सेदारी करना है। यह पार्टी का नही बल्कि देश सेवा का कार्य है। साथ ही मतदताओं में फैले भ्रम को दूर कर उनकी हरसम्भव मदद करना है। तथा सभी कार्यकर्ताओं से इस कार्य मे जुट जाने का आवाहन किया है।
इस अवसर पर एसआईआर के जिला संयोजक सुखदेव यादव ने जिले की चारो विधानसभाओं में चल रही एसआईआर की सिलसिलेवार जानकारी प्रदान करि तथा किसी भी प्रकार की समस्या आने पर पार्टी के सम्बंधित पदाधिकारियो को अवगत करवाने की बात कही।
वही चारो विधानसभा के एसआईआर संयोजक क्रमशः राजपुर विधानसभा के कैलाश जायसवाल, सैंधवा के गणेश राठौड़, पानसेमल के सचिन चौहान व बड़वानी के रविन्द्र कुलकर्णी ने भी अपनी-अपनी विधानसभा की जनाकारी साझा करि।
बैठक का संचालन जिला महामन्त्री सचिन चौहान व आभार जिला महामंत्री भागीरथ कुशवाह ने व्यक्त किया।
बैठक में जिला पदाधिकारीगण, सभी मण्डल अध्यक्ष व आपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



