धर्म-ज्योतिष, समाजसेंधवा
मंगसिर माह में सखी एकता मंडल की टिफिन पार्टी, कदम के पेड़ तले हुआ सामूहिक भोजन
महावीर कॉलोनी स्थित विश्वेश्वर महादेव मंदिर में कदम वृक्ष के नीचे महिलाओं ने मनाई पारंपरिक टिफिन संगति

सेंधवा। मंगसिर माह के अवसर पर शुक्रवार को महावीर कॉलोनी स्थित विश्वेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सखी एकता मंडल की महिलाओं ने पारंपरिक शैली में टिफिन पार्टी का आयोजन किया। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि सभी सदस्यों ने कदम के पेड़ के नीचे बैठकर सामूहिक रूप से भोजन किया।
सखी एकता मंडल की अध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा ने बताया कि मंगसिर के महीने में धार्मिक दृष्टि से कदम वृक्ष का विशेष महत्व माना गया है। मान्यता है कि इसी महीने भगवान कृष्ण ने गोपियों के साथ महारास रचा था, इसलिए कदम के पेड़ की पूजा एवं इसके नीचे भोजन करना शुभ माना जाता है।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी सदस्यों ने भजन-कीर्तन भी किए और पारंपरिक माहौल में धार्मिक उल्लास व्यक्त किया। आयोजन में सखी एकता मंडल की अध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा, उपाध्यक्ष अभिलाषा भट्ट, सचिव चंदा राठोर, कोषाध्यक्ष सरला लड्डा सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।



