सेंधवा: प्रगतिशील बलाई समाज संघ ने घोषित की नई कार्यकारिणी, बबलू सावले नगर अध्यक्ष बने
प्रगतिशील समाज संघ की बैठक में विभिन्न पदों पर नियुक्ति, समाज जनों की उपस्थिति रही प्रमुख

सेंधवा में आयोजित बैठक में प्रगतिशील बलाई समाज संघ की जिला इकाई के तहत नई कार्यकारिणी घोषित की गई। बलाई समाज के नगर अध्यक्ष सहित उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और सचिव के पदों पर चयन किया गया। समाज जनों की उपस्थिति में नई टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई।
सेंधवा में रविवार को प्रगतिशील बलाई समाज संघ, जिला बड़वानी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बलाई समाज की नगर कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें बबलू सावले को नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उपाध्यक्ष पद के लिए रेखा मकासरे को चयनित किया गया। कोषाध्यक्ष के रूप में गब्बू वर्मा और सचिव पद पर रवि मानागरे को जिम्मेदारी सौंपी गई। संगठन ने बताया कि यह टीम समाज के विकास और गतिविधियों को सुचारू रूप से आगे बढ़ाएगी।
कार्यक्रम में समाजसेवी और संयोजनकर्ता विकास भालसे की सक्रिय भूमिका रही। इस अवसर पर गगन भालसे, जीतू सावले, विनय मकासरे, सोनटीया मकासरे, कालू गाडगे, ताराचंद मानसरे, अजय सांवले, जीतू भालसे, राजेंद्र भालसे, लारा भालसे, हिमांशु वर्मा, आकाश उपाध्याय, भगवान निर्गुडे, कालूराम निर्गुडे, मांगीलाल रानी, पंकज सावले, सहित समाज जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नई कार्यकारिणी के सदस्यों का स्वागत किया गया और संगठनात्मक गतिविधियों को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई।

संगठनात्मक जिम्मेदारियों को लेकर उत्साह
बैठक के दौरान समाज के सदस्यों ने नई टीम से बेहतर कार्य और समाज में एकता व सहयोग को और मजबूत करने की अपेक्षाएं व्यक्त कीं। नई कार्यकारिणी ने विश्वास दिलाया कि संगठन की योजनाओं को और अधिक प्रभावी तरीके से लागू किया जाएगा। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित समाज जनों ने टीम को शुभकामनाएं दीं।



