खरगोन के नर्मदा घाट पर मगरमच्छ की दस्तक, श्रद्धालुओं में दहशत, खल बुजुर्ग क्षेत्र में दो दिन से दिख रहा 7 फीट लंबा मगरमच्छ
प्रमुख स्नान घाट के पास मगरमच्छ नजर आने से बढ़ी चिंता, सुरक्षा इंतजाम की मांग

खरगोन | खरगोन जिले के खल बुजुर्ग क्षेत्र में नर्मदा नदी के प्रमुख स्नान घाट के पास पिछले दो दिनों से एक करीब 7 फीट लंबा मगरमच्छ दिखाई दे रहा है। मगरमच्छ की मौजूदगी से नर्मदा के उत्तरी खलघाट और दक्षिण तट खल बुजुर्ग क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
मंदिर के सामने नर्मदा नदी में मगरमच्छ दिखाई देते ही घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं और ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। लोग तत्काल सुरक्षित दूरी बनाकर उसकी गतिविधियों पर नजर रखने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मगरमच्छ कभी पानी की सतह पर आता है और कुछ देर बाद नर्मदा की गहराई में चला जाता है।
जिस स्थान पर मगरमच्छ देखा गया है, वह क्षेत्र श्रद्धालुओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। यहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग स्नान और पूजा-पाठ के लिए पहुंचते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मगरमच्छ की मौजूदगी से किसी अनहोनी की आशंका बनी हुई है। इसी को देखते हुए लोगों ने मगरमच्छ के सुरक्षित रेस्क्यू की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले 22 नवंबर को खल बुजुर्ग के प्राचीन श्रीराम मंदिर घाट से लेकर संजय सेतु पुल के आसपास नर्मदा नदी में मगरमच्छ देखा गया था। लगातार ऐसी घटनाएं सामने आने से क्षेत्र में चिंता का माहौल गहराता जा रहा है।
मगरमच्छ दिखने की सूचना के बाद नर्मदा के दक्षिण तट बलगांव और ढालखेड़ा क्षेत्र के ग्रामीणों में भी दहशत फैल गई है। लोग नर्मदा घाटों की ओर जाने में सतर्कता बरत रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से नर्मदा घाटों पर सुरक्षा इंतजाम करने और श्रद्धालुओं के लिए चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।



