पानसेमल : व्यापारियों की सुरक्षा मांग के बाद किसान भड़के, स्टेट हाइवे पर चक्काजाम, उपज नहीं खरीदी तो किसान पहुंचे सड़क पर, खेतिया–सेंधवा मार्ग बाधित
व्यापारियों द्वारा सुरक्षा की मांग और अनिश्चितकालीन मंडी खरीदी रोकने की सूचना के बाद किसानों ने उपज से भरे वाहन स्टेट हाइवे पर खड़े कर मार्ग अवरुद्ध किया।

पानसेमल। शंकर शिरसाठ। पानसेमल में स्थानीय व्यापारियों द्वारा सुरक्षा की मांग उठाने और मंडी खरीदी अनिश्चितकालीन बंद करने की सूचना के बाद किसानों ने खेतिया–सेंधवा स्टेट हाइवे पर चक्काजाम कर दिया। घटना की जानकारी पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों से बातचीत शुरू की।
पानसेमल से गुरुवार दोपहर एक बजे के आसपास एक महत्वपूर्ण मामला सामने आया, जब स्थानीय व्यापारियों ने सुरक्षा की मांग को लेकर मंडी सचिव और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए अनिश्चितकालीन रूप से मंडी खरीदी बंद करने की जानकारी दी। इस घोषणा के बाद क्षेत्र में किसानों में असंतोष फैल गया, क्योंकि सैकड़ों किसान अपनी उपज बेचने के लिए मंडी पहुंचे थे।
किसान पहुंचे सड़क पर, उपज से भरे वाहन खड़े कर किया चक्काजाम
व्यापारियों की इस घोषणा से नाराज किसानों ने विरोध जताते हुए अपनी उपज से भरे वाहन पानसेमल स्थित खेतिया–सेंधवा स्टेट हाइवे पर खड़े कर दिए। किसानों द्वारा मार्ग अवरुद्ध किए जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। कई वाहन हाईवे पर फंस गए और यातायात लंबे समय तक रुका रहा। किसानों का कहना था कि अचानक मंडी खरीदी बंद करने की सूचना देकर उन्हें संकट में डाल दिया गया है।

प्रशासन मौके पर पहुंचा, किसानों को समझाने की कोशिश जारी
चक्काजाम की सूचना मिलते ही तहसीलदार सुनील सिसोदिया और थाना प्रभारी मंशाराम वगेन मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने किसानों से चर्चा की और स्थिति को सामान्य करने का प्रयास शुरू किया। किसानों ने अपनी उपज बेचने की मांग रखते हुए कहा कि खरीदी बंद करने का फैसला तत्काल वापस लिया जाए। वहीं अधिकारी किसानों से शांति बनाए रखने और समाधान के लिए सहयोग करने की अपील कर रहे हैं।




