खरगोन: खड़ी बस में लगी आग, बड़ा हादसा टला
खरगोन में मंगलवार रात निजी यात्री बस में आग लगने से मचा हड़कंप, दमकल ने समय रहते आग पर पाया काबू, कोई जनहानि नहीं।

खरगोन में मंगलवार रात सनावद रोड पर एक निजी बस में अचानक आग लग गई। घटना के समय बस खाली थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। नगरपालिका की दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को कारण माना जा रहा है।
अचानक लगी आग से मची अफरातफरी
खरगोन में मंगलवार रात करीब 8:30 बजे सनावद रोड स्थित पुलिस पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक निजी यात्री बस में अचानक आग लग गई। बस खाली होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगते ही आसपास अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की और तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी।
दमकल की तत्परता से बुझी आग
सूचना मिलते ही नगरपालिका की दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। आग इतनी तेज थी कि बस का बड़ा हिस्सा जलकर क्षतिग्रस्त हो गया। समय पर पहुंची टीम की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।
शॉर्ट सर्किट की आशंका, जांच जारी
प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि बस की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में पेट्रोल पंपों के पास बसें खड़ी रहती हैं। पूर्व में भी इन्हें हटाने के लिए पुलिस और परिवहन विभाग से मांग की गई थी, पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।



