स्वस्थ लोकतंत्र के लिए स्वच्छ मतदाता सूची होना जरूरी- सुरेंद्र शर्मा

बड़वानी। जो सेना अभ्यास के दौरान जितना पसीना बहाती है उसे युद्ध के दौरान नही बहाना पड़ता है और विजय निश्चित हासिल होती है, अतः आप सभी को भी एसआईआर में जुटना है।
उक्त बात भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व इंदौर सम्भाग प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने एसआईआर को लेकर राजपुर विधासभा की बैठक में बतौर मुख्यातिथि के रूप में कही।
आगे उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए स्वच्छ मतदाता सूची होना जरूरी है निर्वाचन आयोग इस और प्रयास कर रहा है। भारत के नागरिक होने का नाते हमारे कार्यकर्ताओ की भूमिका एक लोकतंत्र के प्रहरी के तहत प्रत्येक बूथ पर ठीक से हो, सही मतदाता कोई छूटे नही और गलत मतदाता कोई जुड़े नही एक राष्ट्र के प्रहरी के रूप में आप सभी को अपनी भूमिका निभाना है।

जिला मीडिया प्रभारी सुनील भावसार ने बताया कि एसआईआर को लेकर राजपुर विधासभा की बैठक जिला अध्यक्ष अजय यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को जुलवानिया के गायत्री मन्दिर सभागृह में आयोजित की गई।
अतिथियो द्वारा भारत माता, डॉक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी व पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र का पूजन व दीप प्रज्वलन से बैठक का शुभारंभ किया।
इस कार्य को गम्भीरता से करना-अजय यादव
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अजय यादव ने जिले में चल रहे एसआईआर के सम्बंध में जानकारी दी व कार्यकर्ताओं से कहा एसआईआर की प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में है इस कार्य को हमे गम्भीरता से लेना है और जो मतदाता किसी कारणवश छूट गए या बाहर गए हुए है तो उनसे हमे सम्पर्क करने की कोशिश करना है।
एसआईआर के राजपुर विधानसभा प्रभारी कैलाश जायसवाल ने विधानसभा में एसआईआर को लेकर अब तक के हुए कार्यो की सिलसिलेवार जनाकारी दी।कार्यक्रम का संचालन सचिन सेते व आभार जिला सहकोषाध्यक्ष जितेंद यादव ने व्यक्त किया।
यह रहे मंचासीन
इस दौरान एसआईआर के जिला संयोजक सुखदेव यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलवाल व ओमप्रकाश सोनी, विधानसभा नेता अंतर सिंह पटेल, वरिष्ठ नेता वीरेंद्र सिंह दरबार मंचासीन रहे।

इस अवसर पर राजपुर विधासभा से सभी जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, सभी एसआईआर प्रभारी, जनप्रतिनिधगण व आपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



