पाटीदार समाज वार्षिकोत्सव में स्वास्थ्य जागरुकता और प्रतिभाओं का सम्मान

बड़वानी; नगर के पाटीदार समाज द्वारा वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विशेषकर ह्रदय रोग महिलाओ में होने वाले कैंसर और अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर विस्तार से बचाव के उपाय बताए गए। श्री सार्थक सेवा फाउंडेशन के श्री अरविंद पाटीदार द्वारा अपने पिता की स्मृति में ह्रदय अटैक आने पर बचाव हेतु निशुल्क मेडिसिन किट का वितरण किया। डॉ रजनीश पाटीदार एवं डॉ चंद्रहास पाटीदार द्वारा ह्रदय रोग के कारण तथा बचाव हेतु उपयोगी जानकारी दी गई। डॉ. रश्मि और डॉ. लखन पाटीदार ने महिलाओं में कैंसर रोग के लक्षणों एवं बचाव पर उपयोगी जानकारी दी।
संजीवनी हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क जांच शिविर आयोजित कर बी पी एवं शर्करा की जांच की गई तथा हार्ट अटैक आने पर सीपीआर देने की विधि का लाइव डेमो दिया गया।पाटीदार समाज की नवीन कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्री दिलीप पाटीदार (जेडी सर), उपाध्यक्ष डॉ सहदेव पाटीदार, चंदन पाटीदार,कोषाध्यक्ष महेश पाटीदार, सचिव डॉ नारायण पाटीदार, सहसचिव रामदेव पाटीदार सहित कार्यकारिणी सदस्यों को निवृतमान अध्यक्ष श्री सुरेश भाई द्वारा शपथ दिलाई गई । नवीन अध्यक्ष द्वारा जिला स्तर पर शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आर्थिक स्वावलंबन की दृष्टि से कार्य योजना की विस्तृत रूपरेखा रखी गई। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक श्री भगवान पाटीदार सर एवं मेघावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करने वाले बाल कलाकारों को पुरस्कारों प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन श्री हरिओम (सुरेंद्र) पाटीदार एवं छोगालाल पाटीदार द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में पाटीदार समाज के वरिष्ठ हरीश भाई, वासुदेव भाई, सोहन भाई, शांतिलाल भाई,मुकेश भाई, अनिल भाई, मनोज भाई,डॉ राजेश, विष्णु भाई, डॉ.राकेश पाटीदार, डॉ.दिनेश पाटीदार, डॉ तपन, डॉ अनिल, अमृत भाई,अंकित भाई,निकित भाई,नितीन भाई, पियूष भाई, चिंटू भाई सहित बडी संख्या में पाटीदार समाज की मातृशक्ति परिवार सहित सम्मिलित हुए। अंत में सहभोज के साथ वार्षिकोत्सव का समापन हुआ।



