सेंधवा महाविद्यालय में प्राध्यापकों के लिए मानसिक स्वास्थ्य पर कार्यशाला आयोजित

सेंधवा। वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में गुरुवार को मानसिक स्वास्थ्य विषय पर एक कार्यशाला प्राध्यापकों एंव महाविद्यालयीन स्टाफ के लिए आयोजित की गई । दरअसल ऐसे कार्यक्रम की आवश्यकता सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों के कारण हो रही है । सुप्रीम कोर्ट ने ने विद्यार्थियों की आत्महत्या जैसे मुद्दे को बेहद गंभीरता से लेते हुए नेशनल टास्क फोर्स (एनटीएफ) का गठन किया है । जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य, शैक्षणिक दबाव, भेदभाव और रैगिंग जैसे मुद्दों की पहचान करना और उसके रोकथाम के उपाय सुझाना है ।
इसी तारतम्य में यह कार्यशाला महाविद्यालय के मेंटल हेल्थ क्लब द्वारा आयोजित की गई ।जो महाविद्यालय के मेंटर शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम था ।इस कार्यशाला में आमंत्रित वक्ता साइकेट्रिस्ट डॉ अंकिता मोतियानी रही । उन्होंने बताया कि जिस प्रकार व्यक्ति का शारिरीक स्वास्थ्य जरुरी है उसी प्रकार ही व्यक्ति का मानसिक स्वास्थ्य भी जरूरी है । क्योंकि व्यक्ति के शरीर के स्वास्थ्य का संबंध उसके मन और आत्मा से बड़ा घनिष्ठ होता है । वर्तमान समय में विद्यार्थियों पर अच्छे से अच्छे अंक लाने से लेकर सोशल मीडिया तक का दबाव है ।इसी दबाव के चलते विद्यार्थियों को मानसिक बीमारियां घेर रही है । उन्होंने प्राध्यापकों से कहा कि एक विद्यार्थि शिक्षक,पालक और दोस्तों के साथ ही सबसे ज्यादा समय गुजारता है ।ऐसी स्थिति में आपकी भुमिका एक शिक्षक के साथ साथ लाइफ सेवर की भी हो सकती है । उन्होंने कहा यदि विद्यार्थी में उसकी सामान्य गतिविधियों से अलग लक्षण दिखाई दे तो समझिए कि उसे साइकेट्रिक्स की जरूरत है । उन्होंने टेली मानस एप का एक टोल फ्री नम्बर भी शेयर किया जो तत्काल टेली काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध करता है । उन्होंने व्यवहारिक छोटी छोटी बातें बताई जो मानसिक स्वास्थ्य की पहचान है जिसे प्राध्यापक साथी समझ सकते हैं और उसी के आधार पर आप विद्यार्थियों को सुझाव दे सकते हैं । संचालन करते हुए मेंटल हेल्थ क्लब प्रभारी डॉ जितेश्वर खरते ने बताया कि आजकल मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की महती आवश्यकता है जिसे नजर अंदाज करना घातक है । आभार प्रो दीपक मरमट ने माना । आमंत्रित वक्ता का परिचय डॉ महेश बाविस्कर ने दिया ।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ जी एस वास्कले, डॉ मोहित मोतियानी, डॉ संतोषी अलावा, डॉ संतरा चौहान, डॉ दिनेश कनाडे,प्रो बी एस जमरे सहित सम्पूर्ण स्टाफ उपस्थित था ।




