सेंधवा में मतदाता सूची के पुननिरीक्षण को लेकर भाजपा सक्रिय, कार्यकर्ताओं को दिए दिशा-निर्देश
सेंधवा में भाजपा की बैठक में मतदाता सूची के अद्यतन और जागरूकता अभियान को लेकर बूथ प्रभारी व कार्यकर्ताओं को दिए गए निर्देश।
सेंधवा में विशेष गहन पुननिरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूची को अद्यतन करने का कार्य शुरू हो गया है। भाजपा ने बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपते हुए मतदाता जागरूकता और पारदर्शिता पर विशेष बल दिया।
सेंधवा। मतदाता सूची का सही और अद्यतन रहना लोकतंत्र के प्रति कर्तव्य और अधिकार दोनों है। यह बात भाजपा जिला अध्यक्ष अजय यादव ने नपा जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित विशेष गहन पुननिरीक्षण (मतदाता सूची) से संबंधित बैठक में कही। उन्होंने कहा कि बूथ प्रभारी सक्रिय होकर घर-घर संपर्क अभियान चलाएं और मतदाता जागरूकता को जिम्मेदारी से आगे बढ़ाएं ताकि मजबूत लोकतंत्र की दिशा में ठोस कदम उठाया जा सके।
निर्वाचन प्रक्रिया और फॉर्म की जानकारी
भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी द्वारा 4 नवंबर से विशेष गहन पुननिरीक्षण (एसआईआर) का कार्य प्रारंभ हो गया है। बैठक में कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची से जुड़ी दिशा-निर्देश देते हुए कहा गया कि बीएलओ को पुननिरीक्षण कार्य में पूरा सहयोग दें। बीएलओ के पास पूर्व की मतदाता सूची एप के माध्यम से उपलब्ध रहेगी, साथ ही वेबसाइट voters.eci.in और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट पर भी सूची देखी जा सकती है। उन्होंने बताया कि बीएलओ तीन बार घर-घर जाकर सत्यापन करेंगे और जो व्यक्ति 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष का होगा, वह भी सूची में अपना नाम जोड़ने के लिए आवेदन कर सकता है।
नाम जोड़ने के लिए फॉर्म 6, हटाने के लिए फॉर्म 7 और सुधार के लिए फॉर्म 8 भरना होगा।
प्रभारी का संदेश और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी
जिला प्रभारी सुखदेव यादव ने कहा कि निष्पक्ष और अद्यतन मतदाता सूची लोकतांत्रिक प्रक्रिया की आधारशिला है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में समय पर पुननिरीक्षण और नाम-समायोजन सुनिश्चित होना चाहिए। कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए कि वे संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय कर बूथवार पैनल तैयार करें और सूचना-संग्रह का कार्य गति से पूरा करें। मंडल अध्यक्ष राहुल पवार ने बूथ प्रभारी और कार्यकर्ताओं को घर-घर सर्वे, पहचान दस्तावेजों की जांच और मतदाता सूची की त्रुटियों की रिपोर्टिंग की जिम्मेदारी सौंपी।
सहयोग और पारदर्शिता की अपील
बैठक के अंत में एस. वीरा स्वामी ने समाज के सभी वर्गों से सहयोग की अपील की ताकि पुननिरीक्षण कार्य निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके।
इस दौरान विधानसभा प्रभारी गणेश राठौड़, छोटू चौधरी, विवेक छाबड़ा, सुरेश गर्ग, सचिन शर्मा, सुनील शर्मा, कालू सावले, विक्की वर्मा, गणेश नरगावे, नंदा गुर्जर, विवेक तिवारी, नवनीत पालीवाल, रामेश्वर पालीवाल, दीपक पाटिल, मनोज कानूनगो, सुनील भिंडा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




