खरगोन-बड़वानीअपराधमुख्य खबरे

सेंधवा में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, एमपी-महाराष्ट्र की संयुक्त कार्रवाई में भारी जब्ती

250 से अधिक पुलिसकर्मियों की संयुक्त टीम ने 500 से अधिक हथियार बनाने योग्य सामग्री बरामद की, 10 संदिग्ध हिरासत में

सेंधवा के उमर्टी क्षेत्र में तड़के संयुक्त पुलिस कार्रवाई में अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री का खुलासा हुआ। छापे में भारी मात्रा में सामग्री, मशीनें और अधबने हथियार मिले। शुरुआती जांच में फैक्ट्री के बड़े नेटवर्क से जुड़े होने के संकेत मिले हैं।

सेंधवा के वरला थाना क्षेत्र के उमर्टी गांव में शनिवार सुबह संयुक्त पुलिस टीम ने अवैध हथियार निर्माण में लिप्त एक बड़ी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। कार्रवाई सुबह 4 बजे की गई, जिसमें मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त टीम शामिल रही। इस अभियान में दोनों राज्यों के 250 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात थे। कार्रवाई में पुणे पुलिस, मध्य प्रदेश एटीएस, बड़वानी पुलिस, खरगोन पुलिस और खंडवा पुलिस की टीमें मौजूद थीं। फैक्ट्री पहाड़ी और जंगल की आड़ में लंबे समय से सक्रिय बताई जा रही है।

भारी मात्रा में सामग्री और अधबने हथियार जब्त

पुलिस को छापे के दौरान अवैध हथियार निर्माण में प्रयुक्त भारी मात्रा में सामग्री, मशीनें, औजार और उपकरण बरामद हुए। मौके से कई अधबने कट्टे और पिस्टल भी मिले। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बरामद सामग्री से 500 से अधिक अवैध हथियार तैयार किए जा सकते थे। यह फैक्ट्री गुप्त रूप से संचालित की जा रही थी और स्थानीय भौगोलिक स्थितियों का इस्तेमाल छिपाव के लिए किया जा रहा था।

कई दिनों की निगरानी के बाद ऑपरेशन

बड़वानी एसपी जगदीश डावर ने बताया कि क्षेत्र में लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर पुलिस टीम कई दिनों से गुप्त निगरानी कर रही थी। पुख्ता इनपुट प्राप्त होने पर शनिवार सुबह संयुक्त कार्रवाई की गई। उन्होंने इस ऑपरेशन को अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताया। बरामद हथियारों और उपकरणों की फोरेंसिक जांच की जाएगी, साथ ही यह पता लगाया जाएगा कि यह नेटवर्क किन जिलों और राज्यों तक फैला था और तैयार हथियार किसे सप्लाई किए जा रहे थे।

10 से अधिक संदिग्ध हिरासत में, जांच जारी

कार्रवाई में 10 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि यह नेटवर्क कई जिलों में फैला हो सकता है और इसके पीछे एक संगठित गिरोह सक्रिय है। टीम अब जब्त मोबाइल फोन, दस्तावेजों और कॉल डिटेल्स की मदद से पूरे नेटवर्क के तार खंगाल रही है। प्रारंभिक जांच के आधार पर आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!