सेंधवा में अवैध हथियार फैक्ट्री उजागर, 10 आरोपी हिरासत में; बड़ी मात्रा में सामग्री जब्त
दोनों राज्यों की 250 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल, कई दिनों की निगरानी के बाद की गई संयुक्त कार्रवाई

सेंधवा के उमर्टी क्षेत्र में मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र पुलिस ने एक अवैध हथियार फैक्ट्री पर संयुक्त कार्रवाई कर भारी मात्रा में हथियार निर्माण सामग्री जब्त की। दबिश में 10 संदिग्ध पकड़े गए और कई अधबने हथियार मिले। पुलिस टीम कई दिनों से क्षेत्र पर निगरानी रख रही थी।
सेंधवा के वरला थाना क्षेत्र के उमर्टी गांव में शनिवार सुबह मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध हथियार बनाने वाली एक बड़ी फैक्ट्री पर कार्रवाई की। दोनों राज्यों की संयुक्त टीम ने सुबह चार बजे दबिश दी। इस अभियान में महाराष्ट्र पुलिस, पुणे पुलिस, मध्य प्रदेश एटीएस, बड़वानी, खरगोन और खंडवा पुलिस सहित 250 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल हुए। कार्रवाई महाराष्ट्र पुलिस द्वारा संबंधित अपराधों में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के समन्वय में की गई।

मौके से पुलिस को भारी मात्रा में हथियार निर्माण की सामग्री, मशीनें, औजार और उपकरण मिले। कई अधबने कट्टे और पिस्टल भी बरामद हुए। अधिकारियों ने बताया कि जब्त सामग्री से करीब 500 से अधिक हथियार तैयार किए जा सकते थे। फैक्ट्री जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में लंबे समय से संचालित हो रही थी। बड़वानी एसपी जगदीश डावर ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर कई दिनों से क्षेत्र में निगरानी रखी जा रही थी। इनपुट की पुष्टि होने पर संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया।
आरोपी हिरासत में, नेटवर्क की पड़ताल
कार्रवाई के दौरान 10 से अधिक आरोपी पकड़े गए। वरला पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी हैं—
सतवंतसिंग पिता बडवानीसिंग टकराना, 19 वर्ष, निवासी उमर्टी, कब्जे से पिस्टल और हथियार निर्माण सामग्री जब्त।
अवतारसिंग पिता महुसिंग, 31 वर्ष, निवासी उमर्टी, कब्जे से पाइप, पंखा, प्लेटें, सांचे और धारदार हथियार बरामद।
नुरबिनसिग पिता हेटसिंग, 43 वर्ष, निवासी उमर्टी, कब्जे से हथियार निर्माण सामग्री और धारदार औजार जब्त।

महाराष्ट्र पुलिस को सुपुर्द आरोपी—
राजपालसिंह पिता प्रधानसिंह, 35 वर्ष, निवासी उमर्टी,
नानक पिता अजितसिंग, 31 वर्ष, निवासी उमर्टी
गुरूचरणसिंग पिता आवसिंग, 24 वर्ष, निवासी उमर्टी
बच्चनसिंग पिता दिवानसिंग, 37 वर्ष, निवासी उमर्टी
जशवीर पिता प्रकाशसिंग, 22 वर्ष, निवासी उमर्टी
प्रविण पिता उत्तमसिंग टकराना, 29 वर्ष, निवासी उमर्टी
अलोकसिंग पिता जोहरसिंग, 27 वर्ष, निवासी उमर्टी
इनके पास से लगभग दो लाख रुपये मूल्य की विभिन्न सामग्री जब्त की गई। पुलिस अब मोबाइल, दस्तावेज और कॉल डिटेल के आधार पर गिरोह का नेटवर्क खंगाल रही है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में हुई कार्रवाई
अवैध हथियारों के परिवहन और रोकथाम के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर इंदौर रेंज पुलिस महानिरीक्षक अनुराग के मार्गदर्शन में संयुक्त टीम गठित की गई। निमाड़ रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के नेतृत्व में टीमें रवाना हुईं। पुणे पुलिस टीम का नेतृत्व डीसीपी समय मुण्डे ने किया। खंडवा और खरगोन जिले की टीम का नेतृत्व अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन बिट्टू सहगल द्वारा किया गया। बड़वानी जिले की टीम में एसडीओपी सेंधवा अजय वाघमारे के निर्देशन में वरला थाना प्रभारी नारायण रावल अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। कार्रवाई में ओमप्रकाश चोंगडे, बलजीतसिंह बिसेन, कृष्णा मण्डलोई, उमाशंकर मण्डलोई, गुजरा बारिया सहित पुलिस बल का विशेष योगदान रहा।




