वरला में अवैध गांजा खेती का खुलासा — पुलिस ने खेत से 393 पौधे जब्त किए, आरोपी फरार
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार चल रहे विशेष अभियान के तहत वरला थाना पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज

वरला थाना क्षेत्र के ग्राम मटिला मेल में पुलिस ने तुवर की फसल के बीच अवैध गांजे की खेती का पर्दाफाश किया। मौके से 393 पौधे जब्त कर लिए गए हैं। आरोपी फरार है। जब्त गांजे की अनुमानित कीमत करीब 64 हजार रुपये बताई जा रही है।
बड़वानी पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थ, शराब, हथियार और अन्य अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर के निर्देशानुसार जिलेभर में सघन कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर और एसडीओपी सेंधवा अजय वाघमारे के मार्गदर्शन में वरला थाना पुलिस ने अवैध गांजा खेती का बड़ा मामला उजागर किया है।
तुवर की फसल के बीच 393 गांजा पौधे
9 नवंबर 2025 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मटिला मेल स्थित खेत में तुवर की फसल के बीच अवैध गांजा उगाया गया है। सूचना पर थाना प्रभारी वरला निरीक्षक नारायण रावल के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। जांच में खेत में 393 हरे गांजा पौधे मिले। खेत प्रारंभिक जांच में कालिया पिता वानिया बारेला, निवासी मटिला मेल का पाया गया। आरोपी की तलाश की गई, लेकिन वह घर से फरार था।
जप्त गांजा पौधों का वजन 12 किलो 800 ग्राम
पुलिस दल ने मौके पर सभी पौधों को उखाड़कर वीडियोग्राफी सहित विधिवत कार्रवाई की। जप्त किए गए गांजा पौधों का कुल वजन 12 किलो 800 ग्राम और अनुमानित कीमत ₹64,000 बताई गई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। खेत के वन भूमि होने की जानकारी पर वन विभाग से रिपोर्ट मांगी गई है ताकि आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा सके।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम की भूमिका रही सराहनीय
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी वरला निरीक्षक नारायण रावल, उपनिरीक्षक रमेशचंद्र चौहान, सहायक उपनिरीक्षक मेहताबसिंह चौहान, महेंद्रसिंह चौहान, बलीराम पाटीदार, प्रधान आरक्षक दीपक, प्रधान आरक्षक रवि, आरक्षक अरविंद, अनिल, शैतानसिंह और आरक्षक चालक सतीश की भूमिका रही। वरला पुलिस की यह कार्रवाई अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चल रहे अभियान में एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।



