इंदौरमुख्य खबरे

इंदौर के महू में भीषण सड़क हादसा, सात वाहन टकराए,  मानपुर भेरू घाट पर ब्रेक फेल ट्रक अनियंत्रित, हाईवे बंद

इंदौर के महू में मानपुर भेरू घाट पर सात वाहनों की आपसी टक्कर से बड़ा हादसा हुआ। ट्रक और गैस टैंकर कारों पर चढ़ गए। मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे बंद हुआ। ब्रेक फेल ट्रक अनियंत्रित हुआ, हालांकि जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने हालात संभाले मौके पर।


ढलान पर अनियंत्रित हुआ ट्रक

इंदौर। इंदौर के महू क्षेत्र में मानपुर भेरू घाट पर शनिवार सुबह सात वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में ट्रक और गैस टैंकर कारों पर चढ़ गए, जिससे मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घाट सेक्शन में करीब दो किलोमीटर लंबी ढलान पर तेज रफ्तार ट्रक अनकंट्रोल हो गया। ट्रक पहले आगे चल रहे आयशर वाहन से टकराया, इसके बाद आयशर कार से भिड़ गया। आगे चल रही कार और पिकअप भी चपेट में आ गईं।

मानपुर थाना प्रभारी लोकेंद्र हीहोर ने बताया कि कई वाहनों में टक्कर हुई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। इंदौर से हैदराबाद जा रहे ट्रक ड्राइवर मोहम्मद आरिफ ने बताया कि वाहन के ब्रेक फेल हो गए थे। सड़क के एक तरफ जाम लगा था और कारों में बच्चे सवार थे, इसलिए ट्रक दूसरी ओर मोड़ा गया, जहां ट्रेलर से टक्कर हो गई।

जाम में फंसे वाहन चालक

राजस्थान के कार ड्राइवर रघुवीर ने बताया कि सड़क पर दो लाइन में जाम लगा था। सेकेंड लाइन से आए लोड ट्रक ने पिकअप को टक्कर मारी, जो पलटकर कार पर गिर गया। कार में सवार दोनों लोग सुरक्षित रहे।

एयरबैग खुलने से बची जान

दूसरी कार में सवार जयदीप ने बताया कि वह उज्जैन से त्र्यंबकेश्वर दर्शन के लिए जा रहे थे। जाम के कारण गाड़ी रोकने के कुछ ही मिनट बाद पीछे से टक्कर हुई। कार में आठ लोग, जिनमें चार बच्चे थे, सभी सुरक्षित रहे और किसी को चोट नहीं आई।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!