सेंधवा
एकीकृत शाला मंदिल के प्राथमिक शिक्षक बने सहायक प्राध्यापक

सेंधवा विकासखण्ड के एकीकृत माध्यमिक विद्यालय मंदिल में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक श्री बलराम डुडवे का चयन अंग्रेजी विषय से शासकीय महाविद्यालय सेंधवा में सहायक प्राध्यापक के पद पर हुआ।
बलराम डुडवे सर द्वारा एकीकृत शाला मंदिल में अप्रैल 2023 से वर्तमान तक निष्ठा, समर्पण, एवं अनुशासित रह कर अपनी सेवाएं दी। उनकी यह सफलता युवाओं और शिक्षकों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है।
इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर संपूर्ण मंदिल विद्यालय परिवार द्वारा पुष्प माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी गई एवं हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि, उनका अनुभव उच्च शिक्षा में विद्यार्थियों को लाभान्वित करेगा। इस अवसर पर प्रधानपाठक श्री हीरालाल निकुंभ, श्रीराम बाविस्कर, भक्तप्यारी चौहान, धनु भालसे, दिनेश कर्मा, सरला पवार,आरती पवार,चेतन मुजाल्दे उपस्थित रहे।



