खरगोन-बड़वानीमुख्य खबरेसेंधवा

अंतर जिला संभाग स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट वीर बलिदानी खाज्या नायक कॉलेज सेंधवा में आयोजित बुरहानपुर विजेता, खंडवा उपविजेता टीम रही

सेंधवा। वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में गुरुवार को अंतर जिला संभाग स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बुरहानपुर, खरगोन, खंडवा, अलीराजपुर और बड़वानी जिलों की टीमों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग और क्रांति सूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय खरगोन के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीओपी सेंधवा अजय वाघमरे, विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ प्रकाश वास्कले और कॉलेज प्राचार्य डॉ जी.एस. वास्कले की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर एसडीओपी वाघमरे ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को बड़ा मंच प्रदान करती हैं और पढ़ाई के साथ उनके शारीरिक विकास को भी मजबूती देती हैं।

पहले सेमीफाइनल मुकाबले में खरगोन और बुरहानपुर की टीमें आमने-सामने रहीं, जिसमें रोमांचक खेल के बाद बुरहानपुर विजेता बना। दूसरा सेमीफाइनल खंडवा और बड़वानी के बीच हुआ, जिसमें खंडवा ने जीत दर्ज की। इसके बाद फाइनल मुकाबले में बुरहानपुर और खंडवा की टीमें उतरीं, जहां बुरहानपुर ने एकतरफा जीत हासिल करते हुए संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। खंडवा की टीम उपविजेता रही।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि क्रांति सूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय खरगोन के कुलगुरु डॉ मोहन लाल कोरी रहे। उन्होंने सभी टीमों और आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि खेल अनुशासन और समर्पण का प्रतीक है, और इसकी असली जीत मेहनत में छिपी होती है। इस दौरान माउंट लिट्रा विद्यालय सेंधवा द्वारा उपविजेता टीम को रनर-अप ट्रॉफी और दवाना साईं वेलफेयर एजुकेशन एंड कल्चर सोसायटी द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई। कुलगुरु डॉ कोरी ने दोनों टीमों को ट्रॉफियां भेंट कीं। महाविद्यालय की ओर से डॉ कोरी को प्राचार्य और स्टाफ द्वारा प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया।

राज्य एवं विश्वविद्यालय स्तर पर प्रतिनिधित्व के लिए टीम गठन भी किया गया। चयन समिति में संयोजक डॉ अविनाश वर्मा सहित डॉ सुशील माहेश्वरी (बुरहानपुर), डॉ दुगेश ठाकुर (मंडलेश्वर), डॉ संतोष भालसे (हरसूद) और स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ प्रकाश वास्कले शामिल रहे। मैच रेफरी जय प्रकाश भारती और कुलदीप चौधरी (आरपीएस स्कूल सेंधवा), स्कोरर डॉ विकास पंडित, कमेंटेटर प्रो. इरशाद मंसुरी रहे। संचालन डॉ पियुष शर्मा ने किया और आभार डॉ अविनाश वर्मा ने व्यक्त किया। इस आयोजन में डॉ राहुल सूर्यवंशी, रामाधार पिपलादिया (स्पोर्ट्स ऑफिसर निवाली), डॉ विक्रम जाधव, डॉ मनोज तारे और पूरे महाविद्यालय परिवार का योगदान महत्वपूर्ण रहा।

एनसीसी कैडेट्स ने मुख्य अतिथियों को सलामी देते हुए मार्च पास्ट किया और सम्मानपूर्वक मंच तक लेकर आए। आयोजन सचिव और स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ अविनाश वर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा पहली बार संभाग स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि वॉलीबॉल एक कार्डियो व्यायाम है जो हृदय गति बढ़ाने, रक्त संचार सुधारने, हड्डियों को मजबूत करने और संतुलन तथा चुस्ती बढ़ाने में मदद करता है

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!