अंतरराज्यीय गौ तस्कर गिरफ्तार, नागलवाड़ी पुलिस ने तीन दिन में तीसरी बड़ी कार्रवाई की
तीन दिनों में तीन गौ-तस्करी वाहन पकड़े गए, आरोपियों पर मध्यप्रदेश गोवंश प्रतिषेध अधिनियम तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज।

बड़वानी जिले में गौ तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत नागलवाड़ी पुलिस ने लगातार तीसरे दिन कार्रवाई की। पिकअप वाहन से चार गायें बरामद की गईं और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अब तक कुल 60 गौवंश को सुरक्षित मुक्त किया है।
बड़वानी जिले में अवैध गौवंश परिवहन और तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना नागलवाड़ी पुलिस ने लगातार तीसरी सफलता दर्ज की। तीन दिनों में तीन गौ-तस्करी वाहन पकड़े गए और कुल 60 गौवंश को सुरक्षित मुक्त कराया गया। इसी क्रम में 16.11.2025 को पिकअप वाहन क्रमांक एमएच-30/BD-4056 को रोका गया, जिसमें वध हेतु ले जाए जा रहे चार गौवंश मिले। पुलिस द्वारा मध्यप्रदेश गोवंश प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4, 6, 9 तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(घ) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
वाहन, मोबाइल और गौवंश जप्त; कुल मशरुका ₹6.46 लाख
वाहन की जांच में पिकअप क्रमांक एमएच-30/BD-4056, चार गौवंश मय रस्सी, और रेडमी कंपनी का मोबाइल फोन बरामद हुआ। जप्त मशरुका की कुल कीमत ₹6,46,000 आंकी गई। सभी गौवंशों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। पुलिस ने मौके पर ही दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और विधिसंगत कार्रवाई आगे बढ़ाई।
दो आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय में पेश किया गया
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सागर पिता गुलाब रामदास पाटील, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम कलानी, थाना शिनखेडा, जिला धुलिया (महाराष्ट्र) तथा समाधान पिता देवीदास पाटील, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम वायपुर, थाना सिन्दखेडा, जिला धुलिया (महाराष्ट्र) के रूप में की गई। दोनों के विरुद्ध अप. क्र. 273/2025 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों को 17.11.2025 को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई, टीम का सराहनीय योगदान
पुलिस अधीक्षक बड़वानी जगदीश डावर द्वारा गौ तस्करी पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के अनुपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर तथा एसडीओपी राजपुर अजय वाघमारे के मार्गदर्शन में नागलवाड़ी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पिकअप वाहन में गायों को क्रूरता से भरकर महाराष्ट्र के सांगवी क्षेत्र ले जाया जा रहा है। एबी रोड, आरटीओ बैरियर बालसमुद पर घेराबंदी कर वाहन को रोका गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक माधवसिंह ठाकुर, उप निरीक्षक गणपति चौहान, संजय शर्मा, प्रआर 101 गुलाबसिंह मण्डलोई, प्रआर 49 संदीप परमार, आर.172 रोहित सालवे, आर.606 मोहन पाटीदार, आर.436 दिलीपसिंह हनवर और आर.259 भुरेसिंह चौहान का योगदान रहा।



