खरगोन-बड़वानी
जयस संगठन ने हाईवे हादसों पर जताया आक्रोश, कलेक्टर से की सर्विस रोड और स्पीड ब्रेकर की मांग
जयस संगठन ने नेशनल हाईवे पर ग्राम देवला, गवला तथा ग्राम पानवा फाटे लगातार हो रहे हादसों को लेकर जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, सर्विस रोड और स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की गई।

जुलवानिया-सेंधवा। मुंबई-आगरा राजमार्ग पर जुलवानिया के पास ग्राम देवला, गवला तथा ग्राम पानवा फाटे के पास हुई हालिया सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत और दो के घायल होने की घटनाओं को लेकर जयस संगठन ने बड़वानी जिला कलेक्टर से मुलाकात की। संगठन ने सर्विस रोड और स्पीड ब्रेकर निर्माण की मांग करते हुए तत्काल कार्रवाई की अपील की। जयस ब्लॉक अध्यक्ष रवि चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जनसुनवाई के दौरान ज्ञापन सौंपकर नेशनल हाईवे क्रमांक 03 पर सर्विस रोड और स्पीड ब्रेकर निर्माण की मांग की।
कलेक्टर ने लिया संज्ञान, दिए कार्रवाई के निर्देश
जयस ब्लॉक अध्यक्ष रवि चौहान ने बताया कि जिला कलेक्टर ने जयस प्रतिनिधिमंडल की मांगों पर तुरंत संज्ञान लेते हुए टोल टैक्स कंपनी और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बुलाकर चर्चा की। कलेक्टर ने दुर्घटनाओं की गंभीरता देखते हुए शीघ्र कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन दिया।
संगठन के कई पदाधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान जयस राष्ट्रीय प्रभारी सीमा वास्कले, जयस जिला अध्यक्ष संदीप सोलंकी, जयस राजपुर ब्लॉक अध्यक्ष रवि चौहान, मनोज मुजाल्दे, चेतन मुजाल्दे, सुनिल सोलंकी (जनपद सदस्य), मुकेश डावर, भोलु मुजाल्दे, रितेश चौहान, मालसिंह चौहान, दुर्गेश किराड़े, संतोष रावत, सुनिल वर्मा, अखिलेश मुजाल्दे और अजय किराड़े सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



