मुख्य खबरेइंदौरखेल जगत

इंदौर में क्रिकेट का क्रेज: भारत–न्यूजीलैंड वनडे के टिकट 5 मिनट में सोल्ड आउट

सुबह 5 बजे शुरू हुई ऑनलाइन टिकट बिक्री, भारी डिमांड और डिजिटल प्रक्रिया के चलते हजारों दर्शक वंचित

जनोदय पंच इंदौर; इंदौर शहर में होने वाले भारत–न्यूजीलैंड वनडे मुकाबले को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। होलकर स्टेडियम में होने वाले मैच के टिकट कुछ ही मिनटों में बिक गए, जिससे क्रिकेट प्रेमियों में भारी हलचल रही।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के पहले मुकाबले को लेकर इंदौर में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। होलकर स्टेडियम में 18 जनवरी को खेले जाने वाले इस मुकाबले के सभी टिकट महज पांच मिनट में सोल्ड आउट हो गए। शनिवार सुबह 5 बजे जैसे ही टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हुई, फैंस टिकट खरीदने के लिए प्लेटफॉर्म पर टूट पड़े। हालात यह रहे कि सुबह 5:15 बजे से पहले ही सभी टिकट बुक हो चुके थे और वेबसाइट व ऐप पर “Sold Out” का संदेश दिखाई देने लगा।

पूरी तरह डिजिटल रही टिकट व्यवस्था

मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि इस मुकाबले के लिए एक भी टिकट ऑफलाइन उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। टिकटों की पूरी प्रक्रिया डिजिटल रखी गई थी और आधिकारिक बुकिंग केवल district.in वेबसाइट और ऐप के माध्यम से की जानी थी। टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म डिस्ट्रिक्ट बाय जोमैटो पर भारी ट्रैफिक के चलते कई फैंस लॉगिन के बावजूद टिकट बुक नहीं कर पाए। एमपीसीए की ओर से पहले ही फैंस के लिए एडवाइजरी जारी की गई थी, जिसमें हाई-स्पीड इंटरनेट और समय से पहले लॉगिन करने की सलाह दी गई थी।

रोहित–विराट को साथ देखने का आकर्षण

इंदौर में होने वाले इस वनडे मुकाबले को लेकर उत्साह का सबसे बड़ा कारण रोहित शर्मा और विराट कोहली को एक साथ लाइव खेलते देखने का मौका माना जा रहा है। दोनों खिलाड़ी टेस्ट और टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में वनडे में उनकी मौजूदगी ने इस मुकाबले को खास बना दिया है। 11 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। वनडे सीरीज का पहला मैच बड़ौदा में खेला जाएगा, इसके बाद राजकोट और इंदौर में मुकाबले होंगे।

टिकट कीमत और डिलीवरी व्यवस्था

इस मैच के लिए सबसे सस्ता टिकट 800 रुपए और सबसे महंगा टिकट 7 हजार रुपए में बिका है। सभी टिकट ऑनलाइन बुक किए गए हैं, जिन्हें ऑनलाइन टिकट एजेंसी द्वारा कुरियर के माध्यम से दर्शकों के घर तक पहुंचाया जाएगा। इससे पहले भी कई बड़े मुकाबलों में टिकट कुछ ही मिनटों में सोल्ड आउट हो चुके हैं, और इंदौर वनडे ने एक बार फिर क्रिकेट फैंस के जुनून को साबित किया है।


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!