खरगोन में तंत्र-मंत्र के नाम पर मासूम का अपहरण, 22 दिन बाद पुलिस का बड़ा खुलासा
22 दिन चले सघन सर्च ऑपरेशन के बाद पुलिस ने अपहृत बालक को सकुशल बरामद कर गिरोह का पर्दाफाश किया

खरगोन। दिनेश गीते। खरगोन जिले के सनावद क्षेत्र में तंत्र क्रिया और धनवर्षा की आड़ में नाबालिग के अपहरण का गंभीर मामला सामने आया। पुलिस ने 22 दिन की लगातार कार्रवाई के बाद बालक को सकुशल बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
दिनांक 10.12.25 को थाना सनावद में सूचना प्राप्त हुई कि नवोदय विद्यालय रोड पर ग्राम खंगवाड़ा फाटे के पास एक 6 वर्षीय बालक को दो अज्ञात व्यक्तियों ने क्रिकेट बैट और गेंद दिलाने का लालच देकर मोटरसाइकिल से अगवा कर लिया। घटना के बाद अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक खरगोन डॉ रविन्द्र वर्मा के निर्देशन में थाना सनावद, बड़वाह, बेड़िया, मंडलेश्वर, बलकवाड़ा के साथ जिला साइबर सेल, एफएसएल टीम, फिंगरप्रिंट टीम और डॉग स्क्वाड को लगाया गया। 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और जंगल व बैकवाटर क्षेत्रों में सघन सर्चिंग की गई।
तंत्र क्रिया के सबूतों से खुला राज
दिनांक 31.12.25 को अपहृत बालक के घर के बाहर नग्न अवस्था में बच्चे की तस्वीर, जिस पर नींबू की माला चढ़ी थी, एक नींबू की माला और एक डायरी बरामद हुई, जिसमें 4–5 व्यक्तियों के नाम दर्ज थे। इससे स्पष्ट हुआ कि बालक का अपहरण काला जादू, तंत्र क्रिया और धनवर्षा जैसी गतिविधियों के लिए किया गया था।
पूरी साजिश का खुलासा
जांच में सामने आया कि खंडवा जिले के ग्राम अटूटखास निवासी शुभम उर्फ लव यादव तंत्र क्रियाओं में सिद्धि प्राप्त करने की चाह में था और वह सुरेन्द्र उर्फ पिंटू उर्फ अंकित नामक बाबा के संपर्क में था। रामपाल के माध्यम से योजना बनाई गई और धनसिंह बड़ोले, निवासी ग्राम लाल तलाई, ने ग्राम खंगवाड़ा के बालक को चिन्हित किया। दिनांक 10.12.25 को बालक का अपहरण कर उसे पुनासा के किराये के कमरे में 22 दिन तक छिपाकर रखा गया, जहां तंत्र क्रियाएं की जाती थीं। पुलिस ने शुभम उर्फ लव यादव, सुरेन्द्र उर्फ पिंटू उर्फ अंकित बाबा, रामपाल सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर बालक को सकुशल दस्तयाब किया।



