ग्राम कासेल से दी गई बेटी प्रेरणा को अंतिम विदाई, हजारों लोग अंतिम यात्रा में हुए शामिल, विधायकों व जनप्रतिनिधियों ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

राजपुर; इंदौर के रालामंडल क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में असमय दिवंगत हुई पूर्व गृहमंत्री एवं वर्तमान विधायक बाला बच्चन की पुत्री प्रेरणा बच्चन को शुक्रवार को उनके पैतृक ग्राम कासेल से अंतिम विदाई दी गई। अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। हर आंख नम थी और पूरे गांव में शोक का माहौल व्याप्त रहा।
प्रेरणा बच्चन की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में विधायक, पूर्व विधायक, जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं आमजन मौजूद रहे। जैसे ही अंतिम यात्रा ग्राम कासेल से निकली, लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान विधायक सचिन यादव (कसरावद), मोंटू सोलंकी (सेंधवा), राजन मंडलोई (बड़वानी), सेंधवा के पूर्व विधायक ग्यारसीलाल रावत, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नानेश चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष सचिन जोशी, पूर्व सांसद भाजपा सुभाष पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा ओम सोनी, पूर्व विधायक महेश पटेल (जोबट), वीरेंद्र दरबार सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

इससे पूर्व शुक्रवार सुबह इंदौर के रामामंडल क्षेत्र में तेज रफ्तार नेक्सन कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी थी। हादसे में प्रेरणा बच्चन सहित दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका निजी अस्पताल में उपचार जारी है।
रामामंडल थाना प्रभारी देवेंद्र मरकाम के अनुसार हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया था, जिसकी तलाश के लिए पुलिस ने नाकाबंदी कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में कार सवार युवक-युवतियों के किसी पार्टी से लौटने की आशंका जताई गई है।
बेटी प्रेरणा बच्चन के असामयिक निधन से न केवल कासेल गांव बल्कि पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। हर वर्ग के लोग परिवार के इस अपूरणीय नुकसान पर संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।






