पानसेमल विधायक की भोपाल में पहल, स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार पर हुई अहम चर्चा, अस्पताल उन्नयन और पदपूर्ति का मुद्दा, उप मुख्यमंत्री से हुई भेंट
भोपाल में हुई मुलाकात में पानसेमल क्षेत्र के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की मांग रखी गई

पानसेमल क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर भोपाल में विभागीय स्तर पर चर्चा हुई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उन्नयन और लंबे समय से रिक्त पदों की पदपूर्ति का मुद्दा प्रमुखता से रखा गया, जिस पर सकारात्मक रुख सामने आया।
शुक्रवार को पानसेमल विधायक श्याम बर्डे ने भोपाल में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग तथा प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला से आत्मीय भेंट की। इस दौरान पानसेमल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अतिशीघ्र सिविल अस्पताल में उन्नयन किए जाने की मांग प्रमुखता से रखी गई। विधायक ने क्षेत्रीय आवश्यकताओं का उल्लेख करते हुए बेहतर स्वास्थ्य ढांचे की जरूरत को रेखांकित किया।
रिक्त पदों की शीघ्र पदपूर्ति का मुद्दा
भेंट के दौरान अस्पताल में लंबे समय से रिक्त पदों का विषय भी उठाया गया। चर्चा में बताया गया कि चिकित्सक और अन्य स्टाफ की कमी के कारण मरीजों को उपचार में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। विधायक ने स्पष्ट किया कि पदों की शीघ्र पदपूर्ति से न केवल सेवाओं की गुणवत्ता सुधरेगी, बल्कि क्षेत्रवासियों को समय पर उपचार भी सुलभ हो सकेगा।
बढ़ती जनसंख्या और मरीजों की संख्या पर चर्चा
बैठक में पानसेमल क्षेत्र की बढ़ती जनसंख्या और मरीजों की संख्या में निरंतर हो रही वृद्धि पर विस्तार से चर्चा की गई। बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की आवश्यकता को प्रमुखता से रखा गया। क्षेत्र में बढ़ते दबाव को देखते हुए अस्पताल के उन्नयन को आवश्यक बताया गया, ताकि स्थानीय नागरिकों को बड़े शहरों की ओर न जाना पड़े।
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने प्रस्तुत विषयों को गंभीरता से सुना और इस संबंध में सकारात्मक आश्वासन दिया। जनहित और क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य लाभ की दृष्टि से इस पहल को महत्वपूर्ण माना गया। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में समन्वित प्रयासों पर भी सहमति बनी, जिससे पानसेमल क्षेत्र को भविष्य में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें।



