मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ 11 नवम्बर को बड़वानी कलेक्टर को देगा, मुख्यमंत्री के नाम स्मरण-पत्र

बड़वानी। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के आह्वान पर बड़वानी जिला इकाई द्वारा 11 नवम्बर को 2 बजे जिला कलेक्टर बड़वानी को प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम पत्रकार हितों की मांगो का स्मरण-पत्र सौपा जाएगा। इस स्मरण-पत्र में मुख्यमंत्री द्वारा मुरैना में संघ के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में पत्रकारों के हितों से जुड़े मुद्दों पर किये वादों को पूर्ण कराए जाने की मांग की जाएगी।
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ बड़वानी जिला इकाई के अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी एवं महामंत्री कपिलेश शर्मा ने बताया की मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में 11 नवम्बर को मुख्यमंत्री के नाम स्मरण-पत्र दिए जाने का निर्णय लिया है। उक्त निर्देशों के पालन में बड़वानी जिला इकाई द्वारा जिला मुख्यालय बड़वानी पर कलेक्टर गेट से रैली निकालकर 11 नवम्बर को 2 बजे बड़वानी कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम स्मरण-पत्र दिया जाएगा।
बड़वानी जिला इकाई के अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी ने बताया की प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को 25 मार्च 2025 को मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा मुरैना अधिवेशन में अपनी 6 सूत्रीय मांगो के समर्थन में मांग पत्र दिया था। इन मांगो में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, भोपाल मालवीय नगर में श्रमजीवी पत्रकार संघ के भवन को वापस देने, पत्रकार पेंशन योजना, श्रद्धा निधि योजना में अधीमान्यता की शर्त हटाई जाए, सभी जिला मुख्यालयों पर पत्रकार भवनों के लिए निशुल्क भूमि आवंटित की जाने, प्रदेश के टोल नाको पर पत्रकारों को मुफ्त में जाने की सुविधा दी जावे अधिमान्य एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्ड मान्य किये जावे, पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना को निशुल्क कर सभी पत्रकारों को इसका लाभ पहुँचे।
प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा मुरैना में किये वादों को नहीं निभाने के कारण मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा प्रदेश भर से पोस्टकार्ड लिखकर याद दिलाने का प्रयास किया गया। किंतु प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा मांगे अब तक पूर्ण नहीं की गयी है। मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ पत्रकार हितों के लिए निरंतर संघर्ष करता रहा है। पत्रकार हितो से जुडी इन मांगो को अमल में लाने के उदेश्य से सम्पूर्ण प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर कलेक्टरो के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम 11 नवम्बर को स्मरण-पत्र दिया जा रहा है। बड़वानी में भी 11 नवम्बर को 2 बजे स्मरण पत्र दिया जाना है।
संघ के महासचिव कपिलेश शर्मा ने बड़वानी जिले के पत्रकार साथियो से आग्रह किया है की वे 11 नवम्बर को दोपहर 2 बजे बड़वानी जिला कलेक्टर कार्यालय पर रैली एवं स्मरण-पत्र दिए जाने के दौरान अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे।



