बड़वानी में 29 साल बाद भी फ्री होल्ड नहीं ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी
विधानसभा प्रश्न के उत्तर के बाद कॉलोनीवासी पहुंचे कलेक्टर कार्यालय, आवेदन सौंपा

शहर की एक पुरानी हाउसिंग कॉलोनी में लीज अवधि पूरी होने के बावजूद फ्री होल्ड नहीं हो सका है। कॉलोनीवासियों ने प्रशासन से समाधान की मांग की है। मामले में दस्तावेज उपलब्ध न होने की बात सामने रखी गई है।
बड़वानी स्थित ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की 29 वर्ष की लीज अवधि पूरी हो चुकी है, इसके बावजूद कॉलोनी को फ्री होल्ड नहीं किया गया है। इसी मुद्दे को लेकर कॉलोनीवासी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और फ्री होल्ड किए जाने का आवेदन सौंपा।
विधानसभा प्रश्न के उत्तर के बाद बढ़ी हलचल
बड़वानी विधायक राजन मंडलोई द्वारा इस विषय में विधानसभा में प्रश्न लगाया गया था। उसके उत्तर के सामने आने के बाद ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के निवासियों ने प्रशासन से सीधे तौर पर अपनी समस्या रखी और समाधान की मांग की।
न्यू कॉलोनी फ्री होल्ड, ओल्ड अब भी प्रतीक्षारत
वार्ड 9 पार्षद और ओल्ड हाउसिंग बोर्ड निवासी राकेश जाधव ने बताया कि न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बाद में बनी और उसे फ्री होल्ड कर दिया गया, जबकि ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की लीज अवधि पूरी होने के बावजूद अब तक फ्री होल्ड नहीं हो सकी है।
कागज नहीं मिलने का दिया जा रहा कारण
कॉलोनीवासियों का कहना है कि जब वे फ्री होल्ड के लिए गए तो उन्हें बताया गया कि ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से संबंधित कागजात उपलब्ध नहीं हैं, इसी कारण फ्री होल्ड की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है।



