सेंधवा: समाजसेवी गजानंद जांगिड़ की पहल, एकीकृत शाला मंदिल में 200 बैग वितरित
शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय मंदिल में दानस्वरूप 200 स्कूल बैग वितरित

सेंधवा विकासखंड के एक शासकीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को निःशुल्क स्कूल बैग वितरित किए गए। आयोजन का उद्देश्य शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन और विद्यार्थियों की शैक्षणिक आवश्यकताओं की पूर्ति रहा।
सेंधवा विकासखंड के शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय मंदिल में शुक्रवार को निःशुल्क बैग वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत जालना, महाराष्ट्र निवासी समाजसेवी दानदाता श्री गजानंद जोधाराम जांगिड़ द्वारा संस्था को दानस्वरूप 51000 रुपए की राशि से 200 स्कूल बैग विद्यार्थियों के उपयोग हेतु प्रदान किए गए। शाला प्रबंधन समिति एवं संपूर्ण मंदिल स्टाफ ने इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
दान और सेवा का संदेश
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना और उनकी शैक्षणिक आवश्यकताओं को पूरा करना रहा। दानदाता के विचारों को रेखांकित करते हुए संत कबीर और तुलसीदास के दोहों का उल्लेख किया गया, जिनमें दान से धन के घटने नहीं, बल्कि सेवा भाव के विस्तार का संदेश दिया गया। इन विचारों के माध्यम से बच्चों को समाज सेवा और सहयोग की भावना से जोड़ने का प्रयास किया गया।

पूजन, स्वागत और बैग वितरण
कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात प्रधान पाठक हीरालाल निकुम्भ ने अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी लोकेंद्र सोहनी ने दानदाता के इस कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निःशुल्क बैग वितरण शिक्षा के सार्वभौमिकरण और छात्रों के समग्र विकास की दिशा में सराहनीय कदम है।
बैग वितरण कार्यक्रम में दानदाता के प्रतिनिधि के रूप में कमलादेवी जांगिड़ और राकेश जांगिड़ ने विद्यार्थियों को बैग वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन श्रीराम बाविस्कर ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन भक्तप्यारी चौहान ने किया। कार्यक्रम के समापन के बाद बाल वाटिका मेले का आयोजन हुआ, जिसका अवलोकन महेंद्र वर्मा, लोकेंद्र सोहनी, गिरीश मुजाल्दे, जयसिंग सोनोने और ध्यानसिंह देवरे ने किया। इस अवसर पर दिनेश कर्मा, अजय चौहान, धनु भालसे, सरला पवार, बलराम डुडवे, आरती पवार, चेतन मुजाल्दे, रूमसिंह चौहान, सायसिंग चौहान, रमेश चौहान सहित अन्य उपस्थित रहे।



