खरगोन-बड़वानीराजनीति
पानसेमल विधायक श्याम बर्डे ने भोपाल में मुख्यमंत्री से की मुलाकात, क्षेत्रीय विकास और जनहित के मुद्दों पर हुई विस्तृत चर्चा

पानसेमल। रमन बोरखड़े। भोपाल प्रवास के दौरान पानसेमल विधायक श्याम बर्डे ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भेंट कर क्षेत्रीय विकास और जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने हरसंभव सहयोग का आश्वासन देते हुए विकास कार्यों में तेजी लाने की बात कही।
क्षेत्रीय विकास पर हुई चर्चा
शुक्रवार को भोपाल प्रवास के दौरान पानसेमल विधायक श्याम बर्डे मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। इस दौरान क्षेत्रीय विकास, जनहित से जुड़े मुद्दों और अधोसंरचना कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री का आश्वासन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास और जनता की भलाई के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए हरसंभव सहयोग और आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
क्षेत्रीय विकास की गति तेज होगी
मुलाकात के बाद विधायक श्याम बर्डे ने कहा कि मुख्यमंत्री का मार्गदर्शन और सकारात्मक दृष्टिकोण जनसेवा के कार्यों को और अधिक ऊर्जा प्रदान करता है, जिससे क्षेत्रीय विकास की गति तेज होगी।
