खेतिया में जुए पर पुलिस की दबिश, 7 आरोपी गिरफ्तार; राजपुर में जुए की बड़ी टेबल की चर्चाएं क्यों?
पुलिस कार्रवाई के बाद राजपुर क्षेत्र में जुए की बड़ी टेबल संचालित होने की चर्चाएं तेज

जनोदय पंच। बड़वानी। खेतिया में पुलिस ने अवैध रूप से जुआ खेलते सात आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में ताश पत्ते और नकद राशि जब्त की गई। इस कार्रवाई के बाद जिले के राजपुर क्षेत्र में जुए की बड़ी टेबल चलने की चर्चाएं भी सामने आई हैं।
जिले में पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री धीरज बब्बर के मार्गदर्शन में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है।
इसी क्रम में प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग राजपुर के मार्गदर्शन में गुरूवार को निरीक्षक सुरेन्द्र कनेश, थाना प्रभारी खेतिया के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। गुरूवार को पुलिस टीम ने खेतिया बस स्टैंड के सामने दबिश देकर अवैध रूप से जुआ खेलते हुए 07 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा। कार्रवाई के दौरान आरोपियों के कब्जे से 52 ताश पत्ते एवं 45,500 रुपये नगद जब्त किए गए। सभी आरोपियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की गई। पुलिस के मुताबिक जुआ खेलते हुए 7 आरोपियों कृष्णा, ईश्वर , ईश्वर, हिरालाल, पप्पू, अभिमन और कैलाश शामिल हैं।
राजपुर में जुए की बड़ी टेबल की चर्चाएं
थाना खेतिया पर अपराध क्रमांक 03/2025 धारा 13 जुआ एक्ट एवं धारा 112 भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। खेतिया में कार्रवाई के बाद जिले के राजपुर क्षेत्र में भी जुए की बड़ी टेबल संचालित होने की चर्चाएं सामने आई हैं, जिसे लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है। इस कार्रवाई में निरीक्षक सुरेन्द्र कनेश, थाना प्रभारी थाना खेतिया, उप निरीक्षक अजमेरसिंह अलावा, सहायक उप निरीक्षक विक्रमसिंह किराड़े, प्रधान आरक्षक 401 राजेन्द्र बर्डे, आरक्षक 271 सुनील मुवेल, आरक्षक 442 संतोष अजनारे, आरक्षक 1108 पवन रावताले, चालक आरक्षक 468 लीलाशंकर पाटीदार की भूमिका रही।




