खरगोन-बड़वानी
सुराना निवासी मानसिक रूप से कमजोर महिला को समर्पण सेवा संस्था ने आश्रम पहुंचाया

अंजड़। थाना क्षेत्र के ग्राम सुराना की एक 41 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर महिला को समर्पण सेवा संस्था की पहल पर सुरक्षित रूप से आश्रय गृह पहुंचाया गया। संस्था की ओर से सतीश परिहार ने जानकारी दी कि महिला सुनू उर्फ सुनीता पिता गोपाल राठौड़, जाति सिर्वी, अपने भाई दिनेश राठौड़ के साथ ग्राम सुराना में रहती थीं। हाल ही में भाई की मृत्यु के बाद उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं बचा, जिसके कारण वह असहाय स्थिति में गांव के ही एक रिश्तेदार के घर के बाहर रह रही थीं।
ग्राम रक्षा समिति अध्यक्ष मोहन अगल्चा द्वारा मामले की जानकारी समर्पण सेवा संस्था तक पहुंचाई गई। तत्पश्चात संस्था ने महिला का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ. पुष्पेंद्र अछाले से करवाया। पुनर्वास की प्रक्रिया के तहत बड़वानी जिला अस्पताल में मानसिक चिकित्सक की रिपोर्ट के आधार पर संपूर्ण न्यायिक औपचारिकताएँ पूरी की गईं।
संस्था के सतीश परिहार और मोहन अगल्चा द्वारा निजी संसाधनों से महिला को इंदौर स्थित निराश्रित सेवा आश्रम तक पहुंचाया गया। आश्रम के संचालक यश पाराशर ने बताया कि महिला की देखभाल और आगे का उपचार संस्थान में ही किया जाएगा।
ग्राम सुराना से महिला को रवाना करते समय ग्रामीणों ने पुष्पहार पहनाकर भावनात्मक रूप से विदाई दी।



