बड़वानी; जनसुनवाई में आये 40 आवेदन, पीएम आवास और संबल योजना की राशि दिलवा दो

बड़वानी; मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी के सभागृह में आयोजित जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह ने 40 आवेदकों की समस्याओं को व्यक्तिगत रूप से सुना। सुनवाई के दौरान उपस्थित अधिकारियों को आवेदन प्रेषित करते हुए निर्देशित किया कि अगर समस्या का त्वरित निराकरण हो सकता है तो जनसुनवाई के दौरान या अगले दिवस ही निराकरण करे, आवेदन को अनावश्यक लंबित ना रखा जाये।
जनसुनवाई में हुआ शिकायत का निराकरण
जनसुनवाई में ग्राम पाटी निवासी श्री राहुल पिता चांदमल गोले ने आवेदन देकर बताया था कि उनके माता का स्वर्गवास 13 मई 2024 को हो गया है। उनकी माता का संबल योजनान्तर्गत पंजीयन था, किन्तु अभी तक उन्हे मृत्यु उपरांत मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि प्राप्त नही हुई है। इस पर जनसुनवाई कर रही कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह ने जनसुनवाई में उपस्थित जिला श्रम अधिकारी एवं वीसी से जुड़े पाटी जनपद सीईओ को आवेदन का त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया।
कलेक्टर के निर्देशन में जनपद पंचायत पाटी के सीईओ द्वारा बताया गया कि तकनीकी समस्या होने से आवेदन आनलाइन नही हो पा रहा था, जिससे विलंब हुआ है। वर्तमान में आवेदन स्वीकृत होकर उसका आदेश क्रमांक 248179 है।
प्रधानमंत्री आवास योजना की नही मिली है राशि
जनसुनवाई में ग्राम दानोद निवासी श्री भाया सोलंकी ने आवेदन देकर बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत मिलने वाली प्रथम किश्त की 25 हजार रुपये की राशि का भुगतान ग्राम के सचिव द्वारा उन्हे न करते हुए किसी अन्य के खाते में कर दिया है। इस कारण से वह अपने मकान का काम शुरू नही कर पाये है। अतः उन्हे राशि दिलवाई जाये जिससे वे अपने मकान का काम शुरू कर सके। इस पर जनसुनवाई कर रही कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह ने आवेदन में सीईओ राजपुर को निर्देशित किया कि वे उक्त प्रकरण में जांच कर कार्यवाही करे एवं की गई कार्यवाही से उन्हे अवगत कराये।



