खेतिया में श्री सुंदरकांड मित्र मंडल का वार्षिक रक्तदान शिविर, 71 यूनिट रक्त संग्रह
हनुमानजी के पूजन के साथ शिविर का शुभारंभ, बड़ी संख्या में रक्तदाताओं की सहभागिता

खेतिया। शंकर शिरसाठ। नगर खेतिया में संगीतमय सुंदरकांड के लिए प्रसिद्ध श्री सुंदरकांड मित्र मंडल खेतिया द्वारा प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी शासकीय अस्पताल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ खेतिया डॉक्टर एसोसिएशन एवं अतिथि गणों द्वारा हनुमानजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर, जय श्रीराम के घोष के साथ किया गया। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत मंडल के सदस्यों द्वारा किया गया।
71 यूनिट रक्त संग्रह
रक्तदान शिविर में नंदुरबार से आई सिविल अस्पताल की टीम द्वारा रक्तदाताओं को प्रेरित किया गया। समाचार लिखे जाने तक शिविर में कुल 71 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को रक्तदान प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।
अतिथियों की उपस्थिति
रक्तदान महादान अभियान के तहत आयोजित इस शिविर में नगर के नागरिकों का प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग मिला। कार्यक्रम में नगरकारवा कृष्णा चौधरी, सहकारवा आशीष शार्दूल, नगर भाजपा खेतिया के वरिष्ठ पार्षद सूर्यकांत ऐसीकर, सभापति सचिन पटेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद दिनेश सोनिस, डॉ दर्शन जाधव, डॉ दीपक चोपड़ा, डॉ हेमंत पाटील, डॉ घनश्याम पाटील, डॉ पाटीदार, डॉ महेंद्र चौधरी सहित नगर के डॉक्टर एसोसिएशन के सदस्य एवं पवन शर्मा उपस्थित रहे।
आभार एवं संचालन
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन श्री सुंदरकांड मित्र मंडल के अध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी द्वारा किया गया। मंडल की ओर से रक्तदान शिविर में सहयोग करने वाले सभी लोगों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई।



