जिले में ट्विन स्कूल सिस्टम के जरिए किया जाएगा शिक्षा के स्तर में सुधार, , कलेक्टर बोली- हर बच्चा महत्वपूर्ण है, परीक्षा परिणाम जिले के भविष्य की नींव
बेहतर प्रदर्शन वाले शिक्षक अब अन्य स्कूलों में भी लेंगे अतिरिक्त कक्षाएँ

जनोदय पंच। बड़वानी। आगामी परीक्षाओं में जिले के परीक्षा परिणाम को उत्कृष्ट बनाने और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि ष्परीक्षा परिणाम केवल अंकों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जिले के भविष्य की नींव है, इसलिए हमारे लिए हर एक बच्चा महत्वपूर्ण है।ष् उन्होंने सभी शिक्षकों को निर्देश दिए कि वे आगामी परीक्षाओं के मद्देनजर प्रत्येक बच्चे पर व्यक्तिगत रूप से फोकस करें।
ट्विन स्कूल सिस्टम से होगा शैक्षणिक सुधार
बैठक के दौरान कलेक्टर ने ट्विन स्कूल सिस्टम की कार्ययोजना साझा करते हुए बताया कि अर्द्धवार्षिक परीक्षा में जिन स्कूलों का प्रदर्शन बेहतर रहा है, उन्हें कम परिणाम वाले स्कूलों के साथ जोड़ा जाएगा। इस सिस्टम का मुख्य उद्देश्य संसाधनों का साझाकरण, शिक्षकों के बीच बेहतर समन्वय और विद्यार्थियों को श्रेष्ठ शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराना है।
इस पहल के अंतर्गत, बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूलों के शिक्षक अपने मूल विद्यालय में अध्यापन के साथ-साथ उन स्कूलों में भी जाकर पढ़ाएंगे जहाँ का परिणाम निम्न रहा है। इस दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिन विषयों में विद्यार्थी पिछड़ रहे हैं, उनके लिए अतिरिक्त कक्षाएं और विशेष मार्गदर्शन सुनिश्चित किया जाए। परीक्षा से पहले विद्यार्थियों को पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों और मॉक टेस्ट के माध्यम से सघन अभ्यास कराया जाए। विद्यार्थियों को उत्तर लिखने की कला का विशेष प्रशिक्षण दिया जाए ताकि वे परीक्षा में बेहतर प्रस्तुति दे सकें।
कलेक्टर ने बीईओ और जनशिक्षकों को सख्त निर्देश दिए कि वे अपने कार्यक्षेत्र के स्कूलों का निरंतर और नियमित निरीक्षण करें। धरातल पर आने वाली किसी भी समस्या का तत्काल निराकरण किया जाए ताकि शिक्षण कार्य में कोई बाधा न आए।
इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री राजा रवि वर्मा,सहायक आयुक्त (जनजातीय कार्य विभाग) श्री जे एस डामोर,जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती शीला चौहान बीईओ, विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य, शिक्षक एवं जनशिक्षक उपस्थित थे।



