अंजड़: अक्षरधाम कॉलोनी के रहवासी सड़क निर्माण की मांग को लेकर पहुंचे नगरपालिका, बोले—2 साल से सुनवाई नहीं
नगर परिषद अध्यक्ष का वार्ड, नगर परिषद चुनाव के समय मतदान का कर चुके हैं बहिष्कार

अंजड़। रोहित मंडलोई। नगर के बस स्टेशन के पास स्थित अक्षरधाम कॉलोनी के रहवासी पिछले दो वर्षों से सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं। कई बार आवेदन, जनसुनवाई और जनप्रतिनिधियों से शिकायत के बाद भी काम शुरू न होने पर आज कॉलोनी के सभी लोग नगरपालिका अंजड़ पहुंचकर विरोध दर्ज कराने पहुंचे।
कॉलोनी निवासियों का कहना है कि बरसात के दिनों में सड़क पर बने गड्ढों और कीचड़ के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। किचड़युक्त कच्ची सड़क पर आए दिन बाइक सवार घायल होते हैं और छोटे-बड़े हादसे होते रहते हैं।
निवासियों ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए कई बार टेंडर तो निकले, लेकिन आज तक सड़क बनाने का काम शुरू नहीं हुआ।
लोगों की एक ही मांग है—कॉलोनी में जल्द से जल्द पक्की सड़क का निर्माण किया जाए।
नाराज रहवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे नगर परिषद में ही अनिश्चितकालीन धरना देंगे और मांग पूरी होने तक वापस नहीं लौटेंगे।

उल्लेखनीय है कि नगर परिषद निर्वाचन के समय वार्ड क्रमांक 4 अंतर्गत आने वाली इसी अक्षरधाम कालोनीवासियों ने चुनाव का बहिष्कार इन ही मुद्दों को लेकर किया गया था लेकिन आज तक इनकी कालोनी मुलभूत सुविधाओं से महरूम हैं।



