बड़वानी : डंपर की टक्कर से दो युवकों की मौत, सावरियापानी मोड़ पर हादसा
पाटी थाना क्षेत्र में सड़क हादसा, तेज रफ्तार डंपर चालक फरार

खेतिया। शंकर शिरसाठ। बड़वानी जिले के पाटी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवक इंदल कार्यक्रम का निमंत्रण देकर भातकी लौट रहे थे। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
बड़वानी जिले के पाटी थाना क्षेत्र में सोमवार शाम ग्राम सावरियापानी की नर्सरी के पास बने अंधे मोड़ पर डंपर और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरते ही तत्काल बेहोश हो गए।
निमंत्रण देकर लौट रहे थे भातकी
पुलिस के अनुसार, दोनों युवक पाटी में रिश्तेदारों को इंदल कार्यक्रम का निमंत्रण देकर भातकी लौट रहे थे। इस बीच डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर भाग गया। सूचना मिलने पर पाटी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
बाइक नंबर के आधार पर मृतकों की पहचान मनोज, 32, पिता जामसिंह और नीलेश, 35, पिता भावसिंह वास्कले निवासी भातकी के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि दोनों 2 दिसंबर को होने वाले इंदल कार्यक्रम के लिए निमंत्रण देकर लौट रहे थे। एसआई जानी चारेल ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस ने डंपर जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फरार चालक की तलाश जारी है।



