पानसेमल: खेतिया स्कूल में साइकिल वितरण, विधायक श्याम बर्डे बोले—बच्चों की प्रगति ही प्रदेश की समृद्धि
साइकिल वितरण कार्यक्रम में पहुंचे विधायक श्याम बर्डे, छात्रों में बढ़ाया आत्मविश्वास

पानसेमल। शंकर शिरसाठ। विधानसभा क्षेत्र के पानसेमल विकासखंड के अंतर्गत शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेतिया में शुक्रवार को साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पानसेमल विधायक श्रीश्याम बर्डे ने भाग लेकर विद्यार्थियों को साइकिल प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की यह जनहितैषी योजना विद्यार्थियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला रही है और उन्हें शिक्षा से जोड़ने में सहायक सिद्ध हो रही है।
विधायक श्री श्याम बर्डे ने कहा कि दूर-दराज़ क्षेत्रों से विद्यालय आने-जाने में आने वाली कठिनाइयाँ अब छात्रों की पढ़ाई में बाधा नहीं बनेंगी। उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल विद्यार्थियों को नियमित रूप से विद्यालय से जोड़ने में मदद करेगी, बल्कि उनमें आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास भी बढ़ाएगी। बर्डे ने कहा कि बच्चों की मासूम मुस्कान और उज्ज्वल भविष्य की आशा ही इस योजना की वास्तविक सफलता है।

उन्होंने बताया कि बच्चों की प्रगति प्रदेश की समृद्धि का आधार है और उनकी खुशियाँ ही सरकार की प्राथमिकता हैं। विधायक बर्डे ने विश्वास जताया कि विद्यालय से प्राप्त शिक्षा के माध्यम से ये बच्चे समाज और राष्ट्र को नई दिशा देंगे।
कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष श्री दशरथ निकुम, विधानसभा खेल संयोजक श्री राम सोनाने, जिला महामंत्री श्री सचिन चौहान, मंडल अध्यक्ष श्री रामचंद्र सोनीस, श्री श्याम हरसोला, जनपद सदस्य प्रतिनिधी पंडित माली, श्री विनोद जैन, मंडल महामंत्री श्री संजय भोसले सहित अन्य कार्यकर्ता, प्राचार्य, शिक्षक गण और छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।




