पानसेमल; वासवी को 9.37 करोड़ के नवीन बैराज की सौगात, ग्रामीणों ने विधायक का अभिनंदन कर जताया आभार
जनपद पंचायत निवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत वासवी में नवीन बैराज स्वीकृति पर विधायक कार्यालय में अभिनंदन समारोह आयोजित।

पानसेमल ग्राम पंचायत वासवी को नवीन बैराज की स्वीकृति मिलने पर पानसेमल में उत्साह का वातावरण रहा। विधायक कार्यालय पर आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर विधायक का स्वागत किया।
पानसेमल क्षेत्र की ग्राम पंचायत वासवी को 9 करोड़ 37 लाख रुपये की लागत से नवीन बैराज की स्वीकृति मिलने के अवसर पर विधायक कार्यालय पर बुधवार को भव्य अभिनंदन समाोह आयोजित कर ग्रामीणों ने विधायक श्याम बर्डे का स्वागत, अभिनंदन किया। इस मौके पर क्षेत्र के सरपंच, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण विधायक कार्यालय पहुंचे। पुष्पहार, फूलों की वर्षा और मिठाई वितरण के साथ स्वागत किया गया।
बता दे जनपद पंचायत निवाली क्षेत्र लंबे समय से पेयजल और सिंचाई की समस्या से जूझ रहा था। नवीन बैराज की स्वीकृति से कई गांवों में सिंचाई सुविधा और पेयजल संकट से राहत मिलने की उम्मीद जताई गई। ग्रामीणों और किसानों ने इसे क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।
विकास कार्यों को लेकर आभार व्यक्त
अभिनंदन समारोह में विधायक श्याम बरडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। पानसेमल विधानसभा के प्रत्येक ग्राम पंचायत, मजरे और टोले तक विकास पहुंचाने का संकल्प दोहराया गया। ग्राम पंचायत वासवी को मिली बैराज की स्वीकृति को क्षेत्र के लिए खुशी का विषय बताया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों, किसानों और माता-बहनों ने विधायक कार्यालय पहुंचकर प्रसन्नता व्यक्त की और क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में विकास कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाने की अपेक्षा भी व्यक्त की गई।

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत वासवी के सरपंच टीकाराम मोरे, राजू ब्राह्मणे, सापल्या भाई, वरिष्ठ नेता प्रकाश जोशी, साहेबराव ब्राह्मणे, संजू सावले, सरपंच श्यामराव वसावे, मंडल अध्यक्ष चेन सिंह गदरे, सरपंच दिलीप मोरे सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ कार्यकर्ता और नेता उपस्थित रहे।



