सेंधवा: आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान में महिलाओं ने दिखाई मजबूत सहभागिता
सेंधवा में आयोजित महिला मंडल के कार्यक्रम में आत्मनिर्भरता, उद्यमिता और सरकारी योजनाओं में महिलाओं की बढ़ती सहभागिता पर चर्चा हुई।

सेंधवा। आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत आज महिला मंडल द्वारा एक प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र की महिलाओं ने बड़ी संख्या में सहभागिता की और आत्मनिर्भरता से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा प्रदेश मंत्री संगीता सोनी ने कहा जय श्रीराम के जय घोष के हर घर स्वदेशी घर घर प्रगति के नारे से अपना उद्बोधन शुरू किया । बिहार का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनाने जा रही है राहुलजी वोट की चोरी का आरोप लगाया है । उन्होंने राहुल से कहा कि हम वोट चोरी नहीं करते हम दिल चुराते है । हमारे बहने खुद मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करती है । एसआईआर के लिए महिलाओं को भी आगे आकर मतदाता सूची में नाम जुड़ाने में अहम भूमिका का निर्वाह करना है । अब घर में बैठकर रोटी बनाना ही हमारा काम नहीं है हम बहनों को घर से बाहर निकल कर आत्म सम्मान के साथ जीने का अधिकार दे रही है । महिलाओं की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि “देश की प्रगति में महिला शक्ति सबसे बड़ी भागीदार है। सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर महिलाएं आर्थिक, सामाजिक और व्यक्तिगत रूप से मजबूत बन सकती हैं।” उन्होंने महिलाओं को उद्यम, स्वावलंबन और शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा ने कहा आत्म निर्भर भारत में महिलाओं का योगदान उद्यमिता, कौशल विकास, और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण है। महिलाएं सरकारी योजनाओं, जैसे श्नमो ड्रोन दीदीश् और श्लखपति दीदीश्, के माध्यम से सशक्त हो रही हैं, और स्वयं सहायता समूहों (ैभ्ळे) में सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं। वे विज्ञान, प्रौद्योगिकी, रक्षा और राजनीति सहित कई क्षेत्रों में योगदान कर रही हैं। आपने स्वदेशी अपनाने हेतु शपथ भी दिलवाई ।
खरगोनद-बड़वानी सांसद गजेन्द्र पटेल ने कहा कि “प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए आत्मनिर्भर भारत के संकल्प में महिलाओं की सहभागिता सबसे महत्वपूर्ण है। केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएँकृमहिला सुरक्षा, स्वरोजगार, कौशल विकास और उद्यमिताकृमहिला शक्ति को नई दिशा दे रही हैं।” उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया।
इस अवसर पर मंच पर नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव, जनपद अध्यक्ष लता पटेल, अंजना पटेल, मेघा एकड़ी, ललिता शर्मा, प्रिया पवार , रानी शिंदे मंचासिन थी कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी । अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।





