सेंधवा: नवनिर्मित प्रवेश द्वार के नामकरण और लोकार्पण के लिए सलेमाबाद से मिला अनुमोदन, सेंधवा में 1 जनवरी से सात दिवसीय भागवत कथा
प्रतिनिधि मंडल ने सलेमाबाद में निंबार्काचार्य से की भेंट, प्रवेश द्वार लोकार्पण और कथा आयोजन की तारीख तय

सेंधवा । रमन बोरखड़े। सेंधवा में श्रीमद्भागवत कथा आयोजन और छोटी बिजासन माता मंदिर के पास नवनिर्मित प्रवेश द्वार के नामांकन व लोकार्पण को लेकर नगर पालिका परिषद का एक प्रतिनिधि मंडल सलेमाबाद पहुँचा। प्रतिनिधि मंडल ने जगद्गुरु निंबार्काचार्य स्वामी श्याम शरण, देवाचार्य से भेंट कर सेंधवा आगमन का निमंत्रण दिया। मंडल ने नगर में होने वाली कथा की स्वीकृति प्राप्त करते हुए कार्यक्रम की प्राथमिक रूपरेखा प्रस्तुत की। भेंट के दौरान गुरुजी से समय माँगा गया, ताकि नगर के लोग गुरुवाणी से जीवन को सार्थक कर सकें।
प्रवेश द्वार के नामकरण का प्रस्ताव
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर पालिका द्वारा पुराने एबी रोड, छोटी बिजासन माता मंदिर पिपलधार स्थित नवनिर्मित प्रवेश द्वार को नगर सौंदर्यकरण योजना अंतर्गत लगभग एक करोड़ की लागत से बनाया गया है। नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव व परिषद सदस्यों की इच्छा है कि इस प्रवेश द्वार का नाम परम श्रद्धेय गुरुजी के नाम पर रखा जाए। इसी हेतु समाजसेवी व भाजपा नेता संजय यादव, नपा उपाध्यक्ष मोहन जोशी, पूर्व नपा अध्यक्ष अरुण चौधरी, मनोज जायसवाल सहित प्रतिनिधि मंडल ने गुरुजी को “निंबार्क द्वार” नामकरण का प्रस्ताव प्रस्तुत किया और लोकार्पण हेतु आशीर्वाद का निवेदन किया।
अनुमति, समय-निर्धारण और आगामी कार्यक्रम
जगदगुरू श्याम शरण, देवाचार्य ने प्रतिनिधि मंडल की भावनाओं का सम्मान करते हुए कार्यक्रम के लिए समय प्रदान किया और प्रवेश द्वार के नामकरण व लोकार्पण की अनुमति दी। साथ ही सेंधवा में 1 जनवरी से सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा आयोजित करने की सहमति दी गई। गुरुजी ने नगर के पुराने बस स्टैंड पर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के अनावरण की अनुमति भी प्रदान की। अनुमति प्राप्त होने के बाद नगर में श्रद्धालुओं और आयोजकों के बीच उत्साह का वातावरण बन गया है और दोनों कार्यक्रमों की तैयारियाँ प्रारंभ कर दी गई हैं।



