खेतिया: महाराष्ट्र को जोड़ने वाले दो प्रमुख मार्गों का डामरीकरण शुरू, विधायक श्याम बरडे ने किया महत्वपूर्ण सड़कों का भूमि पूजन
खेतिया और पानसेमल क्षेत्र को महाराष्ट्र से जोड़ने वाले दो महत्वपूर्ण सड़क मार्गों के निर्माण का विधिवत शुभारंभ

खेतिया क्षेत्र में महाराष्ट्र को जोड़ने वाले दो महत्वपूर्ण सड़क मार्गों के डामरीकरण कार्य का शुभारंभ विधायक श्याम जी बरडे की उपस्थिति में किया गया। लगभग चार करोड़ की लागत से बनने वाली ये सड़कें ग्रामीणों के लिए आवागमन और विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।
ऐतिहासिक पहल का शुभारंभ
खेतिया मंडल के लिए यह दिन ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण रहा। क्षेत्र के विधायक श्याम जी बरडे की उपस्थिति में राखी से गणोर (महाराष्ट्र) तथा धावड़ी से रानीपुरा–दृतोरणमाल तक डामरीकरण युक्त सड़क निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन कर शुभारंभ किया गया। इन दोनों मार्गों के निर्माण पर लगभग चार करोड़ रुपये की लागत आएगी।

निर्माणाधीन सड़कें पानसेमल और खेतिया क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए महाराष्ट्र से पारिवारिक, सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक दृष्टि से अत्यंत उपयोगी हैं। उल्लेखनीय है कि इन मार्गों के निर्माण की मांग क्षेत्रवासी पिछले तीस वर्षों से कर रहे थे, जिसे विधायक श्याम जी बरडे ने प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति दिलाई।
क्षेत्र का समग्र विकास ही मेरा संकल्प
भूमि पूजन कार्यक्रम के पश्चात क्षेत्र में हर्ष और उत्साह का वातावरण देखने को मिला। वर्षों पुरानी मांग पूरी होने पर ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने विधायक का पुष्पमालाओं से स्वागत कर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विधायक श्याम जी बरडे ने अपने संबोधन में कहा“क्षेत्र का समग्र विकास ही मेरा संकल्प है। पानसेमल एवं खेतिया से महाराष्ट्र को जोड़ने वाले सभी प्रमुख मार्गों को सुदृढ़ करना हमारी प्राथमिकता है, ताकि आमजन को सुरक्षित, सुगम और बेहतर आवागमन की सुविधा मिल सके। सड़कें विकास की रीढ़ होती हैं और इनके निर्माण से क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी।”

जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की उपस्थिति
कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता हेमराज जी पाटील, श्याम जी हरसोला, मंडल अध्यक्ष रामचंद्र जी सोनीस, जिला महामंत्री सचिन चौहान, जिला उपाध्यक्ष राम जी सोनवने, प्रकाश जोशी, मंडल महामंत्री मन्ना शुक्ला, संजय भोसले, देवीदास साटोटे, सागर निकुम, जनपद सदस्य रीना रायमल, जगदीश भंडारी, अजय निकुंज, पंडित माली, देवाभाई सरपंच गण, राजेश बामणे, रमेश पाडवी, संतोष पटेल, उमेश पाटील, साहेबराव जी, सरपंच रामलाल जी परमार, महाराष्ट्र क्षेत्र के सरपंच गण सहित राखी, धावड़ी और आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीणजन, लोक निर्माण विभाग (च्.ॅ.क्.) के एसडीओ अधिकारी और कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में माता-बहनें उपस्थित रहीं।




