खरगोन-बड़वानीस्वास्थ्य-चिकित्सा
बड़वानीं जिले में कोल्ड्रिफ एवं नेस्ट्रो-डीएस कफ सिरप का क्रय विक्रय निषेध

बड़वानी; छिंदवाड़ा जिले में औषधि कोल्ड्रिफ कफ सिरप एवं नेस्ट्रो-डीएस कप सिरप के उपयोग से बच्चों को गंभीर दुष्परिणाम होना पाया है। इसे दृष्टिगत रखते हुए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के औषधि निरीक्षक श्री जितेन्द्र पाटीदार ने उक्त दवाओं का जिले में क्रय विक्रय तत्काल प्रभाव से जिले में निषेध किया है। साथ ही समस्त औषधि विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि यदि उनके द्वारा उक्त दोनो दवाओं को क्रय विक्रय किया जाता है तो उसकी सूचना खाद्य एवं औषधि प्रशासन को अनिवार्य रूप से दी जाये। जिससे कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके।



