सेंधवा: खेत के कुएं में गिरा तेंदुआ, डूबने से हुई मौत,वन विभाग कर रहा जांच
वरला तहसील के ग्राम छतरीपाडवा में किसान के खेत में हुई घटना, एसडीओ ने की पुष्टि

सेंधवा के वरला तहसील स्थित ग्राम छतरीपाडवा में मंगलवार सुबह एक वयस्क नर तेंदुआ पानी से भरे कुएं में गिर गया। डूबने से उसकी मौत हो गई। वन विभाग ने शव बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम कराया और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है।
खेत के कुएं में गिरा तेंदुआ
सेंधवा से लगभग 60 किलोमीटर दूर वरला तहसील के ग्राम छतरीपाडवा में मंगलवार सुबह एक तेंदुआ खेत में बने पानी से भरे कुएं में गिर गया। यह कुआं मौतरूकिसान दलसिंग तरोले के खेत में स्थित है। कुएं में गिरने के बाद तेंदुआ बाहर नहीं निकल सका और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।

सूचना पर पहुंचा वन विभाग
घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने स्थिति का निरीक्षण किया, लेकिन तब तक तेंदुआ मृत अवस्था में पाया गया। इसके बाद रस्सियों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया और आवश्यक कार्रवाई शुरू की गई।
पोस्टमॉर्टम और जांच प्रक्रिया
मृत तेंदुए के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए वरला भेजा गया, जहां पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा परीक्षण किया जा रहा है। वरला के एसडीओ मुकेश मरावी ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे कुएं में तेंदुआ गिरने की सूचना मिली थी। उनके अनुसार मृत तेंदुआ नर था और उसकी उम्र लगभग 5 वर्ष थी। वन विभाग यह जांच कर रहा है कि तेंदुआ किन परिस्थितियों में कुएं में गिरा।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
घटना के दौरान तेंदुए के कुएं में गिरने से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। इन वीडियो में तेंदुआ पानी में तैरता हुआ बाहर निकलने के प्रयास करता दिख रहा है, जबकि आसपास मौजूद ग्रामीण घटना का वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं।



