पानसेमल में राष्ट्रीय युवा दिवस पर सामूहिक सूर्य नमस्कार, विधायक श्याम बरडे रहे शामिल
राष्ट्रीय युवा दिवस पर शासकीय बालक उत्कृष्ट विद्यालय में हुआ आयोजन

पानसेमल में राष्ट्रीय युवा दिवस और स्वामी विवेकानंद जी की 163वीं जयंती के अवसर पर शासकीय बालक उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित हुआ। विधायक श्याम जी बरडे सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं आयोजन में सम्मिलित हुए।
सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन
विश्व पटल पर भारतीय संस्कृति, आध्यात्मिक चेतना और राष्ट्रवाद के प्रतीक स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय बालक उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पानसेमल में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधायक श्याम बरडे ने गणमान्य नागरिक बंधु और जनप्रतिनिधियों के साथ सूर्य नमस्कार किया तथा आयोजन में गरिमामय सहभागिता रही।

साइकिल वितरण और सहभागिता
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बालक-बालिकाओं को विधायक श्याम बरडे ने निःशुल्क साइकिल का वितरण किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, शिक्षा विभाग के अधिकारीगण, विद्यालय स्टाफ, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सूर्य नमस्कार के माध्यम से स्वस्थ जीवन और अनुशासित दिनचर्या का संदेश दिया गया।

विवेकानंद जी के मार्ग पर चले
इस अवसर पर विधायक श्याम बरडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज राष्ट्र प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते हुए “विकसित भारत” के संकल्प को पूरा कर रहा है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के मार्ग पर चलने की बात कहते हुए कहा कि आज का युवा नई ऊर्जा, आत्मविश्वास और राष्ट्रनिर्माण की भावना से ओतप्रोत है। वहीं मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य और युवा सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए जा रहे निरंतर प्रयास युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

स्वामी विवेकानंद जी के विचारों से प्रेरणा
स्वामी विवेकानंद जी के ओजस्वी विचार “उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत” से प्रेरणा लेकर आज का युवा राष्ट्र निर्माण, सांस्कृतिक गौरव और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा रहा है।




