MP NEWS सड़क पर घसीटकर हिस्ट्रीशीटर की निर्मम पिटाई, इलाज के दौरान मौत
25 नवंबर की रात हुई मारपीट में गंभीर घायल युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

सागर के लाजपतपुर क्षेत्र में 25 नवंबर की रात एक हिस्ट्रीशीटर को डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। वीडियो सामने आने पर घटना उजागर हुई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
सागर के कोतवाली थाना क्षेत्र के लाजपतपुर में एक हिस्ट्रीशीटर की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार को सामने आए वीडियो में आरोपी डंडों से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वारदात 25 नवंबर की रात की है। वीडियो सामने आते ही पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
विवाद और मारपीट की स्थिति
पुलिस के अनुसार, 25 नवंबर की रात सुशील चौबे, निवासी बाहुवली कॉलोनी, रास्ते के समय लाजपतपुर क्षेत्र की गली से जा रहा था। उसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद बढ़ने पर कुछ लोगों ने सुशील चौबे के साथ डंडों से जमकर मारपीट की, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।
गंभीर रूप से घायल सुशील को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 27 नवंबर को उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम कराया गया तथा बाद में परिजनों को सौंप दिया गया।
वीडियो में 15 हमलावर दिखे
शुक्रवार को सामने आए वीडियो में करीब 15 लोग हाथों में डंडे लिए सुशील चौबे से मारपीट करते हुए नजर आए। वीडियो में हमलावरों द्वारा “इसके पैर तोड़ दो” जैसी बातें कही जा रही हैं। इसी दौरान एक युवक उसे घसीटने की बात भी करता हुआ दिखाई दे रहा है।
सुशील के बड़े भाई सुधीर चौबे ने बताया कि लाजपतपुर में कुछ लोगों ने उनके भाई के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मारपीट करने वालों में तुलसी प्रजापति और अन्य लोग शामिल हैं। मारपीट किस वजह से की गई, यह स्पष्ट नहीं है। उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस का बयान और जांच
कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सिंघल ने बताया कि सुशील चौबे के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होगा। मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, सुशील चौबे कोतवाली और गोपालगंज थाना क्षेत्रों का निगरानी बदमाश था और उसके खिलाफ पैसे छीनना और मारपीट जैसे करीब दो दर्जन आपराधिक मामले दर्ज थे।



