भोपाल में 12 जनवरी को पंचायत सचिवों का महासम्मेलन, मुख्यमंत्री- पंचायत मंत्री प्रहलादजी पटेल
भारतीय मजदूर संघ की सहयोगी शाखा म.प्र. पंचायत सचिव महासंघ के आव्हान पर आयोजित होगा कार्यक्रम

बड़वानी। भोपाल में 12 जनवरी 2026 को पंचायत सचिवों का महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डा. मोहन जी यादव एवं पंचायत मंत्री माननीय प्रहलादजी पटेल का भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह होगा। कार्यक्रम में प्रदेशभर के पंचायत सचिव भाग लेंगे।
मप्र पंचायत सचिव महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दिपेश पांडे ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ की सहयोगी शाखा म.प्र. पंचायत सचिव महासंघ के आव्हान पर भोपाल में पंचायत सचिवों का महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन डा. मोहन जी यादव एवं पंचायत मंत्री माननीय प्रहलादजी पटेल का भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह किया जाएगा। उक्त जानकारी प्रदेश उपाध्यक्ष दिपेश पाण्डेय द्वारा दी गई।
प्रदेशभर से पंचायत सचिव होंगे शामिल
महासंघ के जिलाध्यक्ष हुकुम सुरानिया ने बताया कि इस महासम्मेलन में मध्यप्रदेश के समस्त पंचायत सचिव उपस्थित रहेंगे। बड़वानी जिले से भी लगभग 400 पंचायत सचिव भोपाल पहुंचेंगे। सभी पंचायत सचिव दिनांक 12.01.2026 को निर्धारित कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे।महासम्मेलन एवं स्वागत समारोह का आयोजन 12.01.2026, सोमवार को दोपहर 12.00 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल सी.एम. हाउस के सामने हरनूर पैलेस, श्यामला हिल्स, भोपाल रहेगा।
पदाधिकारियों की अपील
महासंघ के पदाधिकारी ओम शर्मा, रवि राठौड़, सुनिल शर्मा, लोकेश तोमर, रामलाल अवास्या, जयापाल बर्डे, देवेन्द्र साल्वे, विजय सैनी, सतीश मालवीय, शांतिलाल गुजरिया, दरबार सिसोदिया, ओम सेन, विजय माली, ज्ञानेश्वर जगदले, प्रहलाद दरबार, रामलाल पटेल, नानुराम धनगर एवं समस्त पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।



