सेंधवा: सात दिवसीय भागवत कथा की तैयारियां तेज, भव्य शोभायात्रा की रूपरेखा तय
सेंधवा में 1 से 7 जनवरी तक भागवत कथा, शोभायात्रा को लेकर जिम्मेदारियां निर्धारित

सेंधवा नगर में 1 जनवरी से 7 जनवरी तक समाजसेवी स्व. विष्णुप्रसाद यादव की स्मृति में निंबार्काचार्य श्रीजी महाराज श्यामशरण देवाचार्य सलेमाबाद के वाणी से आयोजित होने जा रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। नगर में धार्मिक वातावरण बनाने और कथा के भव्य शुभारंभ के लिए 1 जनवरी को राजराजेश्वर मंदिर से कथा स्थल तक विशाल और भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा की सफल आयोजना के लिए नगर पालिका अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने अपने निवास पर गायत्री परिवार के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विस्तृत रूपरेखा तैयार की। बैठक में शोभायात्रा मार्ग, अनुशासन, सजावट, झांकियां, ध्वनि व्यवस्था, स्वच्छता, जल व्यवस्था और सुरक्षा सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर जिम्मेदारियां तय की गईं।
शोभायात्रा को सुव्यवस्थित और भव्य स्वरूप देने के लिए नगर के चार प्रमुख सामाजिक संगठनों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। गायत्री परिवार को समन्वय और आध्यात्मिक गतिविधियों, रानी सती दादी परिवार की ओर से रेखा गर्ग को व्यवस्थाओं, अग्रवाल समाज से श्यामसुंदर तायल को शोभायात्रा से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों और ब्राह्मण समाज से गिरवर शर्मा को धार्मिक अनुष्ठान एवं विधि-विधान संबंधी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी गई है। बैठक में बसंती बाई यादव ने कहा कि भागवत कथा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और संस्कारों को सुदृढ़ करने का माध्यम है। शोभायात्रा से नगर में भक्तिमय वातावरण बनेगा और अधिक लोग कथा से जुड़ेंगे। सात दिवसीय कथा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए आयोजन समिति द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। बैठक में बसंती बाई यादव, महेश सोनी, बंटी पाटिल, दिलीप कानूनगो, पंकज पाटीदार, गुड्डू जायसवाल, अरुण चौधरी सहित अन्य मौजूद थे।




