सेंधवा पुलिस ने 1 साल पुराने चोरी के प्रकरण में आरोपी को किया गिरफ्तार

सेंधवा । शहर पुलिस द्वारा विगत वर्ष अमानत में खयानत कर स्कूटी गायब करने वाले आरोपी भगवान पिता मंशाराम मंडलोई, उम्र 31 वर्ष, निवासी दाबड़ ठीकरी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से गायब Activa स्कूटी क्रमांक MP-46-MU-6408, कीमत ₹80,000/- जप्त की गई। फरियादी ने थाना सेंधवा शहर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी Activa स्कूटी क्रमांक MP-46-MU-6408, कीमत ₹80,000/- आरोपी भगवान मंडलोई ने मेरे पिताजी से मांगकर ले ली और वापस नहीं की। इसके आधार पर थाना सेंधवा शहर पर मामला पंजीबद्ध किया गया।
थाना प्रभारी सेंधवा शहर निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन के नेतृत्व में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री धीरज बब्बर एवं एसडीओपी सेंधवा श्री अजय वाघमारे के मार्गदर्शन में टीम ने घटना स्थल और आसपास के 100 से अधिक CCTV कैमरों का अवलोकन कर आवश्यक साक्ष्य संकलित किए।
इन साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को रतलाम से गिरफ्तार किया गया। विस्तृत पूछताछ के बाद आरोपी के कब्जे से शिव सागर होटल, बसी फाटा, सिंदखेड़ा (महाराष्ट्र) से गायब स्कूटी जप्त की गई। आरोपी को न्यायालय में पेश कर उपजैल सेंधवा दाखिल किया गया।
शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि शहर निवासी व्यक्ति की स्कूटी चोरी करने वाले शातिर आरोपी को टीम ने बमुश्किल पकड़ कर करीब 1 वर्ष बाद स्कूटी जप्त करने में सफलता प्राप्त की।
पुलिस की इस कार्यवाही में निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन एवं टीम की सराहनीय भूमिका रही।



