वॉलीबॉल टूर्नामेंट में सेंधवा और बड़वानी के बीच कड़ा मुकाबला, बड़वानी टीम ने मारी बाजी

सेंधवा स्थित वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर और कांति सूर्य टंट्या मामा भील विश्वविद्यालय, खरगौन से जुड़ी कॉलेज टीमों ने भाग लिया। दोनों वर्गों में बड़वानी महाविद्यालय की टीम विजेता बनी।
प्रतियोगिता का आयोजन सेंधवा महाविद्यालय में हुआ
वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में सोमवार को जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर और कांति सूर्य टंट्या मामा भील विश्वविद्यालय, खरगौन से संबद्ध कॉलेजों ने हिस्सा लिया। बड़वानी, अंजड़ और सेंधवा महाविद्यालय की टीमों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों का परिचय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी. एस. वास्कले ने लिया।
फाइनल मुकाबलों में बड़वानी टीम रही विजेता
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय और टंट्या मामा विश्वविद्यालय दोनों श्रेणियों के फाइनल मुकाबले सेंधवा और बड़वानी महाविद्यालय की टीमों के बीच खेले गए। दोनों ही मैचों में बड़वानी महाविद्यालय की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता स्थान प्राप्त किया। विजेताओं का चयन संभाग स्तरीय टीम के लिए किया गया, जिससे जिले का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हुआ।
रेफरी, स्कोरर और स्पोर्ट्स अधिकारियों ने संभाली जिम्मेदारी
मैच के रेफरी अंकित कापुरे और विनय वास्कले रहे, जबकि स्कोरर की भूमिका डॉ. विकास पंडित ने निभाई। आयोजन में रामाधार पिपलादिया, नागेंद्र वर्मा, राधु भंवर और विशाल सेन अपने-अपने महाविद्यालयों की टीमों को लेकर उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के आयोजन और समन्वय की जानकारी स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ. अविनाश वर्मा ने दी।




